Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित रामकथा में प्रसिद्ध संत और कथावाचक स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने गलता पीठ की गद्दी को लेकर सीएम से विशेष अनुरोध किया।

अब हमारे सीएम भजनलाल हैं, बोले स्वामी रामभद्राचार्य
श्रीगंगानगर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रामकथा में स्वामी से मिलने पहुंचे। स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें गले लगाते हुए कहा, “अब तक हमारे मुख्यमंत्री ‘भोजनलाल’ हुआ करते थे, लेकिन अब हमारे सीएम ‘भजनलाल’ हैं।”
गलता पीठ के लिए विशेष मांग
इस मुलाकात के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने मुख्यमंत्री से गलता पीठ की गद्दी को लेकर विशेष निवेदन किया। उन्होंने सीएम से अनुरोध किया कि गलता पीठ, जो श्रीरामनंदियों की परंपरा से जुड़ी है, को रामानन्द सम्प्रदाय के संतों को सौंपने का निर्णय जल्द लिया जाए।
धीरेंद्र शास्त्री से भी हुई सीएम की मुलाकात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विद्याधर नगर में रामकथा कर रहे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात की। दोनों की इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि “गुरुजी जो कहते हैं, वह जरूर पूरा होता है।”
डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी रामकथा में पहुंचीं
मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी इस आयोजन में शामिल हुईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “श्रीराम कथा के इस भव्य कार्यक्रम में स्वामी रामभद्राचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया और रामकथा का श्रवण किया।”
इस आयोजन में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, राज्य मंत्री केके विश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जयपुर सांसद मंजू शर्मा सहित भाजपा के कई नेता भी उपस्थित रहे।
पढ़ें ये खबरें भी
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 29 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 9 साल से न्याय की लड़ाई : बेटे की मौत मामले में अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों का पंजीयन निरस्त करने की मांग, पिता का स्वास्थ्य मंत्री को ‘अंतिम पत्र’, कहा- अब उम्मीदें छोड़ दी
- टीचर के टॉर्चर पर चला हंटर: छात्र से मारपीट करने वाला शिक्षक निलंबित, गला दबाते और पीटते हुए VIDEO हुआ था वायरल
- उत्तराखंड सावधान! अगले कुछ घंटे होने वाले हैं भारी, आसमान से बरस सकती है आफत, रहें अलर्ट
- PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी: CM साय ने की कड़ी निंदा, कहा- ये केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, पूरे भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- 140 करोड़ भारतीय लोकतांत्रिक तरीके से देंगे इसका जवाब