Rajasthan News: गोवर्धन पूजा के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के पूछरी गांव में गिरिराज महाराज के दर्शन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने श्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। गिरिराज महाराज की डेढ़ किलोमीटर लंबी परिक्रमा का दौरा करते हुए सीएम ने इसके विकास के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री का स्वागत और मंदिर दर्शन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पत्नी गीता शर्मा और बेटे आशीष शर्मा के साथ दोपहर में पूछरी गांव पहुंचे। वहां, मुकुट मुखारविंद मंदिर में दर्शन के दौरान मंदिर महंत मोती सिंह ने उनका अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया। इसके बाद सीएम ने 56 भोग प्रसाद के दर्शन किए और गोवर्धन पूजा के मौके पर भक्तों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा, गिरिराज महाराज और मुरलीधर से मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारा राजस्थान विकसित और खुशहाल बने।
परिक्रमा मार्ग के सुधार के निर्देश
सीएम ने गिरिराज परिक्रमा मार्ग के दौरे के दौरान अधिकारियों को इसे विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्ग में टीन शेड लगाने, भक्तों के लिए धर्मशाला और सुलभ शौचालय के निर्माण, तथा पौधारोपण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
पढ़ें ये खबरें भी
- CG News: रेलवे पार्सल में विजिलेंस का छापा, बिना बुक किया 5 टन सामान जब्त
- CG News: याचिका त्रुटिपूर्ण व अस्पष्ट, हाई कोर्ट ने लगाया 10 हजार का जुर्माना
- नेशनल लोक अदालत: 43 लाख से अधिक के मामले सुलझे, 5 अरब के अवार्ड पारित
- CG Morning News: बैज बस्तर के विकास में हैं बैरियर : संतोष… जनहित से जुड़े मुद्दों को भी समय पर लपकने में नाकाम कांग्रेस… बिजली बिल हाफ योजना बंद होने से हजार रुपए तक बढ़ा बिलः महंत… भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर फिर लगे संगीन आरोप… राजधानी में आज
- राजिम-रायपुर के बीच 18 सितंबर से दौड़ेंगी मेमू ट्रेनें, सीएम साय दिखाएंगे हरी झंडी