Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल 2 मार्च को नवलगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इसे देखते हुए प्रशासन स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बता दें कि इससे पहले यह दौरा दो बार निरस्त हो चुका है। अब तीसरी बार बना मुख्यमंत्री का झुंझुनू आने का प्लान।

bhajanlal sharma

जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल एवं पुलिस अधीक्षक राजश्री राज वर्मा ने नवलगढ़ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे के कमान संभाल ली है। जिला कलेक्टर ने नवलगढ़ में कार्यक्रम स्थल पर जाकर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने वीआईपी प्रवेश एवं आमजन के प्रवेश, पार्किंग, स्टेज, हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री महोदय दो मार्च को दोपहर 12 बजे जिले के नवलगढ़ कस्बे में डॉ. रामनाथ ए पौद्दार खेल परिसर में आयोजित यमुना जल समझौता धन्यवाद सभा में भाग लेंगे।

बता दें कि यमुना जल समझौते की पालना में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से डीपीआर पर एमओयू होने की खुशी में चार विधानसभा क्षेत्रों के लोग सीएम और मंत्री का आभार जताएंगे। इससे पहले यह दौरा 28 फरवरी को तय था मगर किन्ही कारणों से इसे निरस्त कर दिया गा।

अब 2 मार्च को होने जा रही आभार सभा में सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें