Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों में एक भावना पैदा हुई और उन्हें लगता है कि जनता इस बार चुनाव जिताकर ही रहेगी।

सीएम गहलोत ने संकेत दिया कि कांग्रेस का चुनाव अभियान सरकार की जनकल्याणकारी व विकास योजनाओं पर केंद्रित रहेगा। बता दें कि गहलोत ने शासन सचिवालय बजट के क्रियान्वयन की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगर लफ्फाजी करेंगे तो जनता पूछेगी कि अपनी लफ्फाजी के पहले मायने बताइए।

सीएम ने आगे कहा कि भाजपा वाले चाहे जितने नारे लगाएंगे, साधन झोंके, रोड शो कर लें। धर्म के नाम पर जाति के नाम पर, हम उन्हें जवाब नहीं देंगे। हम अपना काम करेंगे।

बैठक के संबंध में उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों औए कार्यक्रमों को पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशीलता से लागू किया जा रहा है। महंगाई राहत शिविरों का आयोजन जवाबदेह और संवेदनशील प्रशासन का बेहतरीन मॉडल है।

गहलोत ने बैठक में निर्देश दिए कि स्वास्थ्य का अधिकार (राइट टू हेल्थ) कानून के नियमों को शीघ्र बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अन्य राज्यों में बनी स्थानान्तरण नीतियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गिगवर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए बोर्ड के गठन संबंधी कार्य को गति देने के भी निर्देश दिए।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें