Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सुबह अचानक जवाहर सर्किल पहुंचे और मॉर्निंग वॉक की. खास बात यह रही कि वे बेहद कम सुरक्षा के साथ और बिना तय प्रोटोकॉल के पार्क में दाखिल हुए. आमतौर पर उनके लिए जो रूट फिक्स होता है, आज उसकी भी जरूरत नहीं पड़ी. उनके इस सहज अंदाज ने सुबह पार्क में मौजूद लोगों को चौंका दिया. मुख्यमंत्री बनने से पहले भी वे जवाहर सर्किल में नियमित रूप से सैर करते रहे हैं और अब भी जयपुर के कई पार्कों में मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचते हैं.

भाजपा के कई पदाधिकारी भी सुबह-सुबह पार्क पहुंच गए और मुख्यमंत्री के साथ कुछ दूरी तक वॉक में शामिल रहे. भूपेंद्र सैनी, एकता अग्रवाल, पूर्व डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, मनीषा सिंह, योगेश सिसोदिया, मनोज पांडे, ओम स्वामी और नवरत्न नाननिया भी मौजूद रहे.
इसी दौरान मुख्यमंत्री भीड़ में पीछे खड़े एक व्यक्ति के पास गए, जो अपने छोटे बेटे को कंधे पर बैठाए हुए था और उसकी बिटिया हाथ पकड़े खड़ी थी. मुख्यमंत्री ने जूस विक्रेता को तीनों के लिए जूस देने को कहा. पिता अपने बच्चों के प्रति मुख्यमंत्री का स्नेह देखकर भावुक हो गया. जूस विक्रेता ने बताया कि मुख्यमंत्री दो साल पहले भी इसी दुकान पर बैठकर जूस पीते और बातचीत करते थे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यही सादगी, सरलता और सहज व्यवहार आज पार्क में चर्चा का केंद्र रहा. लोगों को फिर वही पुराने भजनलाल शर्मा याद आ गए जो बिना प्रोटोकॉल आम लोगों के बीच घुल-मिल जाते थे.
पढ़ें ये खबरें
- सीएम नीतीश ने जदयू कार्यालय में सदस्यता अभियान का किया शुरुआत, एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य
- भोपाल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति पर फिर बवाल: अमित खन्नी के विरोध में PCC दफ्तर पहुंची महिला कार्यकर्ताएं, बलात्कारी को पद से हटाने की मांग
- हरिद्वार अर्धुकंभ 2027: देवडोलियों की भव्य शोभायात्रा की तैयारियां तेज, समिति के सदस्यों ने CM धामी से की मुलाकात
- महबूब, महबूबा और हवस का खेलः शादी का झांसा देकर कई बार बुझाई जिस्म की गर्मी, जानिए LOVE में धोखे की पूरी स्टोरी…
- India vs South Africa T20I Series: टी20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, ये 2 प्लेयर्स हुए बाहर

