Rajasthan News: राजस्थान में इस बार अच्छी बारिश ने बंपर फसल की उम्मीद जगा दी है, लेकिन खेती के लिए सिर्फ पानी ही काफी नहीं है. समय पर खाद मिलना भी उतना ही जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि खरीफ फसल के लिए राज्य में खाद की कोई किल्लत नहीं होनी चाहिए और हर किसान को समय पर खाद उपलब्ध कराया जाए.

जयपुर में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सीएम शर्मा ने जिलों में खाद के आवंटन, आपूर्ति और मौजूदा उपलब्धता की समीक्षा की. बैठक में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि उनकी सरकार किसानों की समृद्धि और कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद और पोषक तत्व समय पर मिलें ताकि उनकी मेहनत रंग लाए.
किसानों की सबसे बड़ी समस्या है कि उन्हें सही समय पर खाद उपलब्ध होने की जानकारी नहीं मिलती. इस पर सीएम ने आदेश दिया कि जिलावार खाद की स्थिति और आपूर्ति की जानकारी किसानों तक नियमित रूप से पहुंचाई जाए. इससे किसानों को अनावश्यक परेशानी से राहत मिलेगी. साथ ही, उन्होंने संतुलित खाद उपयोग और जैविक विकल्प जैसे वर्मी-कम्पोस्ट को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया.
बैठक में यह भी बताया गया कि कृषि विभाग ने अवैध खाद, अनाधिकृत भंडारण और घटिया खाद बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. नकली और घटिया खाद किसानों की फसल और जेब दोनों को नुकसान पहुंचाती है, इसलिए सरकार इस पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है.
पढ़ें ये खबरें
- राइस मिल में चल रहा था गोटी का खेल, रंगे हाथ पकड़ाए 8 जुआरी, मोबाइल और बाइक के साथ रकम की गई जब्त
- आज बाजार में कौन चमकेगा, कौन डूबेगा? Lenskart की लिस्टिंग से लेकर Swiggy के QIP तक, 20 स्टॉक्स में छिपा है तगड़ा धमाका !
- पलभर में 2 जिंदगी खत्मः कार ने बाइक सवार 3 युवकों को मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौके पर ही दर्दनाक मौत
- दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को मिली बड़ी सफलता; 5 करोड़ का क्रिप्टो लेन-देन, साइबर फ्रॉड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
- CG News : जुआ के फड़ में पुलिस की दबिश, 52 परियों पर दांव लगाते 7 जुआरी गिरफ्तार
