Rajasthan News: राजस्थान में इस बार अच्छी बारिश ने बंपर फसल की उम्मीद जगा दी है, लेकिन खेती के लिए सिर्फ पानी ही काफी नहीं है. समय पर खाद मिलना भी उतना ही जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि खरीफ फसल के लिए राज्य में खाद की कोई किल्लत नहीं होनी चाहिए और हर किसान को समय पर खाद उपलब्ध कराया जाए.

जयपुर में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सीएम शर्मा ने जिलों में खाद के आवंटन, आपूर्ति और मौजूदा उपलब्धता की समीक्षा की. बैठक में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि उनकी सरकार किसानों की समृद्धि और कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद और पोषक तत्व समय पर मिलें ताकि उनकी मेहनत रंग लाए.
किसानों की सबसे बड़ी समस्या है कि उन्हें सही समय पर खाद उपलब्ध होने की जानकारी नहीं मिलती. इस पर सीएम ने आदेश दिया कि जिलावार खाद की स्थिति और आपूर्ति की जानकारी किसानों तक नियमित रूप से पहुंचाई जाए. इससे किसानों को अनावश्यक परेशानी से राहत मिलेगी. साथ ही, उन्होंने संतुलित खाद उपयोग और जैविक विकल्प जैसे वर्मी-कम्पोस्ट को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया.
बैठक में यह भी बताया गया कि कृषि विभाग ने अवैध खाद, अनाधिकृत भंडारण और घटिया खाद बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. नकली और घटिया खाद किसानों की फसल और जेब दोनों को नुकसान पहुंचाती है, इसलिए सरकार इस पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है.
पढ़ें ये खबरें
- दो महीने बाद हुआ मृत उप अभियंता का ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त