Rajasthan News: मंगलवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस की जवानी चूसकर संकट के समय भाग गए, वे असली कार्यकर्ता नहीं हैं। उन्होंने जिलाध्यक्षों की निष्ठा और संघर्ष को पार्टी की असली ताकत बताया।

राहुल गांधी ने जिलाध्यक्ष को टोका, बोले – सच बोलिए
बैठक के दौरान जब भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की प्रशंसा शुरू की, तो राहुल गांधी ने तुरंत हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा, “आप इनकी ओर न देखकर, जमीन की सच्चाई बताइए।” इसके बाद जिलाध्यक्ष ने पार्टी की वास्तविक स्थिति पर खुलकर अपनी बात रखी।
टिकट वितरण में जिलाध्यक्षों को मिलेगी प्राथमिकता
बैठक में राहुल गांधी ने आगामी चुनावों के लिए जिलाध्यक्षों को पूरी ताकत से जुटने को कहा। उन्होंने वादा किया कि टिकट वितरण में जिलाध्यक्षों की राय को प्राथमिकता मिलेगी। स्क्रीनिंग कमेटी से लेकर चुनाव समिति तक जिलाध्यक्षों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रस्ताव रखा गया।
‘चापलूसी करने वाले टिकट हासिल कर लेते हैं’
भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कांग्रेस की टिकट वितरण प्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कार्तिकेय और गणेशजी की कहानी सुनाते हुए कहा कि मेहनती कार्यकर्ता पीछे रह जाते हैं, जबकि चापलूसी करने वाले टिकट हासिल कर लेते हैं।
‘हमारे नेता घमंड में चूर हैं’
त्रिपाठी ने आगे कहा कि “सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद का त्याग किया, लेकिन हमारे नेता टिकट तक छोड़ने को तैयार नहीं हैं।” उन्होंने राहुल गांधी से कहा, “आप मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, लेकिन हमारे नेता घमंड में डूबे हुए हैं।” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “हमारी सरकार नहीं रही, लेकिन नेता अब भी सत्ता के अहंकार में हैं।”
पढ़ें ये खबरें
- धूल-राखड़ से लोगों का जीना हुआ मुश्किल : रोज दौड़ रही राखड़ से भरी सैकड़ों गाड़ियां, जिम्मेदार अफसर मौन
- युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप कबड्डी का समापन, सीएम धामी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल, कहा- राज्य को खेलभूमि के रूप में करेंगे स्थापित
- रेप पीड़िता पर राजीनामा का बनाया दबाव, नहीं माने तो परिवार के साथ की मारपीट, फिर बंदूक से फायर कर घर में लगा दी आग, दो घायल
- भूत उतारने के बहाने महिला से दुष्कर्म, सास-ननद पर मिलीभगत का आरोप, पीड़िता बोली-पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
- LSG vs MI, IPL 2025 : लखनऊ ने अपने घर में मुंबई को दी मात, 12 रन से जीता मैच