
Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजस्थान में दल बदल की वजह से घमासान मचा है। जिसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता एक पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टी में जा रहे हैं।

हालांकि सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस को डूबती नाव बताया है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस की नाव में छेद था मगर अब डूबती नाव पर कौन बैठेगा। बता दें कि सीएम भजनलाल लगातार चुनावी दौरे पर हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को सीएम जोधपुर पहुंचे थे।
जहां उन्होंने क्लस्टर कार्यकर्ताओं की बैठक और कोर कमेटी की बैठक लेने के बाद विशेष विमान से उदयपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पहले कहा जाता था कि कांग्रेस की नाव में छेद हुआ है। मगर अब तो पूरी नाव ही डूब रही है, डूबती नाव में भला कौन बैठेगा।
इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि राजस्थान की 25 की 25 लोकसभा की सीटें भाजपा जीत रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में मोदी के नेतृत्व में 400 पार सीट आने वाली है। तीसरी बार फिर बहुत भारी बहुमत से प्रधानमंत्री के रूप में मोदी ही जीतेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025: किसने पकड़े सबसे ज्यादा कैच? यहां देखिए टॉप 10 खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट…
- सारा मेरी जान I LOVE YOU, ये तुम्हारी याद में’… इतना बोलकर युवक ने कर दिया ठांय-ठांय, फिर…
- Rajasthan News: एक हजार करोड़ के निवेश को कैसे धरातल पर लाएं? सीएम भजनलाल ने बनाई ये खास योजना
- … जब महिला पत्रकारों के सम्मान समारोह में हुई वर्षों पुरानी बात, BJP प्रवक्ता ने कहा- तब सदन में सबसे युवा थे CM, फिर सामने आया ये वाक्या
- क्राइम पर लगेगा ब्रेक! ग्वालियर में ‘माइक्रोबीट सिस्टम’ लागू, शहर में माइक्रो पेट्रोलिंग की भी शुरुआत, जानिए अब पुलिस किस तरह करेगी काम