Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज मंगलवार को भी हंगामादार रहा कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को आज 6 महीने के लिए सस्पेंड करने का प्रस्ताव रखा गया जिसे मंजूर कर लिया गया निलंबित करने के बाद सदन में राष्ट्रगान करवा कर स्पीकर ने सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इस पर विपक्ष ने फिर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। मुकेश भाकर के निलम्बन को प्रस्ताव मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने रखा था, जिसे मंजूर कर लिया गया।

लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलम्बन की शुरुआत सोमवार को हुई थी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की अनदेखी कर पुराने कानून के तहत लोक अभियोजकों की नियुक्ति और विधि मंत्री जोगाराम पटेल के पुत्र को अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाने का मुद्दा उठाया था।

इस मामले में जब सत्तापक्ष ने विरोध किया तो विपक्ष ने वेल में आकर नारेबाज़ी शुरू कर दी। ऐसी भी जानकारी है कि कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने स्पीकर वासुदेव देवनानी को अंगुली दिखाया। जिसके बाद उन्होंने मुकेश भाकर को प्रस्ताव लाकर बाकी सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया और सदन से बाहर निकालने के आदेश दे दिए। इसके बाद विधानसभा में हंगामा शुरू हुआ जो कि मंगलवार तक जारी रहा।

आज जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलम्बन के आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे। साथ ही सदन की कार्यवाहीं में बाधा उत्पन्न करन रहे थे।

इसे देखते हुए मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने प्रस्ताव रखा। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मुकेश भाकर को राजस्थान विधानसभा से 6 माह के लिए निलंबित कर दिया। वहीं निलंबित विधायक मुकेश भाकर का कहना है कि असंवैधानिक तरीकों से विधानसभा स्पीकर ने बिना वोटिंग कराए मेरा निलंबन किया। भाजपा को जवाब देना पड़ेगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा सरकार पर संवैधानिक संकट है। हमने राज्यपाल से भी समय मांगा है। सदन स्थगित कराकर सरकार भाग नहीं सकती है। हम सड़क की लड़ाई लड़ेंगे।

ये खबरें भी पढ़ें