Rajasthan News: जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए दावेदारों से अब आवेदन मांगे जा रहे हैं. साथ ही पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं का फीडबैक भी लिया जाएगा.

जयपुर शहर लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री ममता भूपेश 2 फरवरी को शहर कार्यालय में नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगी. इसमें चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता अपना आवेदन देकर दावेदारी पेश कर सकेंगे.

congress

बैठक की अध्यक्षता जयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी करेंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के चयन के लिए सभी से सुझाव मांगे जाएंगे. बैठक सवेरे 11 से दोपहर 2 बजे तक चलेगी.

बैठक में जयपुर शहर के पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व मंत्री, विधायक, विधायक प्रत्याशी, महापौर, उप महापौर, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी एवं जयपुर शहर के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें