Rajasthan News: नई दिल्ली. कांग्रेस राजस्थान की 25 में से करीब 20 से 22 लोकसभा सीटों पर नए चेहरों को उम्मीदवार बना सकती है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की शुक्रवार को हुई पहली बैठक में अधिकांश सीटों पर नए चेहरों के नामों पर मंथन हुआ। करीब तीन घंटे चली बैठक में नेताओं ने संभावित उम्मीदवारों के नामों की छंटनी की। वहीं वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में उतारने का निर्णय आलाकमान पर छोड़ दिया।
राजस्थान में कांग्रेस अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए बैठकों का दौर जयपुर से अब दिल्ली में शिफ्ट हो गया है। स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की अध्यक्षता में बैठक हुई। सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रदेश चुनाव समिति व प्रदेश कांग्रेस की ओर से करीब 20 से 22 सीटों पर नए चेहरों को उम्मीदवार बनाने पर जोर दिया गया है। इसके लिए पैनल बनाए गए हैं। करीब 6 से 8 सीटों पर सिंगल नाम का पैनल है, वहीं 10 से 12 सीटों पर दो और 5 से 8 सीटों के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है। अगली बैठक में सभी सीटों पर सिंगल नाम के पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति के सामने जाने की तैयारी की जाएगी।
बैठक में कमेटी के सदस्यों के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह, सचिन पायलट, राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सह प्रभारी अमृता धवन, वीरेन्द्र सिंह, काजी निजामुद्दीन शामिल रहे।
पैनल में पूर्व सांसदों के नाम भी
कुछ लोकसभा सीटों के पैनल में वर्तमान विधायकों के साथ हाल में विस चुनाव में पराजित प्रत्याशियों व पूर्व सांसदों के नाम भी शामिल हैं। 4 से 5 विधायकों को उम्मीदवार बनाने की तैयारी: सूत्रों ने बताया कि चार से पांच लोकसभा सीटों पर विधायकों को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इन सभी ने बड़े अंतर से विधानसभा चुनाव जीता है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भगवान को तो बख्श दो… मंदिर से अष्टधातु लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, पूजा के बाद अचानक हुए गायब
- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में नया मोड़: शिकायत करने वाली महिला ने लगाई फांसी, पति बोला- दहशत में थी पत्नी
- जोस बटलर से लेकर दिलशान तक, इन 10 खिलाड़ियों के असली नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
- जवानों के शहादत पर गरमाई सियासत: कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा – ओवर कांफिडेंस में सरकार, बीजेपी बोली – राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे कांग्रेसी
- जेल में चक्की पीसेंगे नेताजी : ठेकेदार पर जानलेवा हमला करने के मामले में पूर्व विधायक पवन पांडेय को 7 साल की सजा, 34 साल पहले बरसाई थी ताबड़तोड़ गोलियां