Rajasthan News: नई दिल्ली. कांग्रेस राजस्थान की 25 में से करीब 20 से 22 लोकसभा सीटों पर नए चेहरों को उम्मीदवार बना सकती है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की शुक्रवार को हुई पहली बैठक में अधिकांश सीटों पर नए चेहरों के नामों पर मंथन हुआ। करीब तीन घंटे चली बैठक में नेताओं ने संभावित उम्मीदवारों के नामों की छंटनी की। वहीं वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में उतारने का निर्णय आलाकमान पर छोड़ दिया।
राजस्थान में कांग्रेस अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए बैठकों का दौर जयपुर से अब दिल्ली में शिफ्ट हो गया है। स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की अध्यक्षता में बैठक हुई। सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रदेश चुनाव समिति व प्रदेश कांग्रेस की ओर से करीब 20 से 22 सीटों पर नए चेहरों को उम्मीदवार बनाने पर जोर दिया गया है। इसके लिए पैनल बनाए गए हैं। करीब 6 से 8 सीटों पर सिंगल नाम का पैनल है, वहीं 10 से 12 सीटों पर दो और 5 से 8 सीटों के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है। अगली बैठक में सभी सीटों पर सिंगल नाम के पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति के सामने जाने की तैयारी की जाएगी।
बैठक में कमेटी के सदस्यों के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह, सचिन पायलट, राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सह प्रभारी अमृता धवन, वीरेन्द्र सिंह, काजी निजामुद्दीन शामिल रहे।
पैनल में पूर्व सांसदों के नाम भी
कुछ लोकसभा सीटों के पैनल में वर्तमान विधायकों के साथ हाल में विस चुनाव में पराजित प्रत्याशियों व पूर्व सांसदों के नाम भी शामिल हैं। 4 से 5 विधायकों को उम्मीदवार बनाने की तैयारी: सूत्रों ने बताया कि चार से पांच लोकसभा सीटों पर विधायकों को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इन सभी ने बड़े अंतर से विधानसभा चुनाव जीता है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इन चीजों को अपने ऑफिस टेबल पर रखें, मिलेगी तरक्की
- हादसा, हिंसा और खूनी खेलः 2 बाइकों के बाद आपस में भिड़े 2 समुदाय के लोग, चाकूबाजी कर किया पथराव, CEO, कोतवाल और 1 युवक घायल
- ग्वालियर में फिर हुआ ‘बापू’ के हत्यारे का महिमामंडन, हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे का मनाया बलिदान दिवस
- मुजफ्फरपुर के सोनारपट्टी में DRI टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में गोल्ड और कैश बरामद
- BIG BREAKING: भूकंप के झटकों से थर्राया गुजरात, कांप उठे लोग, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता