Rajasthan News: सांगानेर स्थित ओपन जेल की जमीन पर अस्पताल निर्माण के मामले में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा। अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जवाब पेश किया, जिसमें कहा गया कि ओपन जेल की आवास क्षमता 410 को कम किए बिना 14,940 वर्गमीटर अतिरिक्त जमीन जेल के लिए आवंटित की जाएगी। साथ ही, 22,232 वर्गमीटर जमीन तीन सौ बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण के लिए आवंटित की जाएगी।

राज्य सरकार ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र में अस्पताल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। अदालत ने राज्य सरकार के जवाब को रिकॉर्ड में लेते हुए याचिकाकर्ता को इस पर अपना प्रति उत्तर देने का निर्देश दिया। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की खंडपीठ ने यह आदेश प्रसून गोस्वामी द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान जारी किया।
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में अदालत ने राज्य सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर ओपन जेल की जमीन पर अस्पताल निर्माण की योजना को आगे बढ़ाया गया, तो प्रदेश के उच्च अधिकारियों को भी ओपन जेल में रहना पड़ सकता है। याचिकाकर्ता का कहना है कि वे अस्पताल के निर्माण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसके लिए दूसरी जमीन का चयन किया जा सकता है। अदालत ने मई 2024 में दिए अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा था कि ओपन जेल की जमीन को संरक्षित किया जाए और इस पर किसी भी अन्य निर्माण का प्रयास न किया जाए।
पढ़ें ये खबरें भी
- कड़ाके की ठंड से ठिठुरा मध्यप्रदेश: सीजन में पहली बार पारा 5 डिग्री से नीचे, 26 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम, आज और कल शीतलहर का अलर्ट
- बाराबंकी की शहद उत्पादक मधुमक्खीवाला फर्म को मिली ग्लोबल पहचान, न्यूज़ीलैंड के प्रतिनिधि दल ने किया निरीक्षण
- मौत की ठोकरः 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, दो की उखड़ी सांसें, दादी और पोते का हाल देख चीख पड़े लोग
- Delhi Morning News Brief: दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को भेजा नोटिस; सोनू सूद और द ग्रेट खली से ठगी; Delhi MCD में 16,530 करोड़ का बजट: दिल्ली में नहीं बढ़ाया गया नया टैक्स, दिल्ली में 95 और मोहल्ला क्लीनिक पर लगेगा ताला
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीत लहर चलने के आसार, अंबिकापुर में तापमान 4.6°C तक गिरा


