Rajasthan News: सांगानेर स्थित ओपन जेल की जमीन पर अस्पताल निर्माण के मामले में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा। अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जवाब पेश किया, जिसमें कहा गया कि ओपन जेल की आवास क्षमता 410 को कम किए बिना 14,940 वर्गमीटर अतिरिक्त जमीन जेल के लिए आवंटित की जाएगी। साथ ही, 22,232 वर्गमीटर जमीन तीन सौ बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण के लिए आवंटित की जाएगी।

राज्य सरकार ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र में अस्पताल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। अदालत ने राज्य सरकार के जवाब को रिकॉर्ड में लेते हुए याचिकाकर्ता को इस पर अपना प्रति उत्तर देने का निर्देश दिया। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की खंडपीठ ने यह आदेश प्रसून गोस्वामी द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान जारी किया।
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में अदालत ने राज्य सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर ओपन जेल की जमीन पर अस्पताल निर्माण की योजना को आगे बढ़ाया गया, तो प्रदेश के उच्च अधिकारियों को भी ओपन जेल में रहना पड़ सकता है। याचिकाकर्ता का कहना है कि वे अस्पताल के निर्माण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसके लिए दूसरी जमीन का चयन किया जा सकता है। अदालत ने मई 2024 में दिए अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा था कि ओपन जेल की जमीन को संरक्षित किया जाए और इस पर किसी भी अन्य निर्माण का प्रयास न किया जाए।
पढ़ें ये खबरें भी
- गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित पोस्ट, 24 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ FIR, सांसद के साथ भाजपाइयों ने थाने का किया घेराव, टीआई को हटाने की मांग पर आड़े, MP भोजराज नाग ने कहा- नहीं चलेगी कोई मनमानी
- ‘साहब मेरी पत्नी की शादी करा दो… मुझे मार डालेगी’, 4 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का बुखार, हसबैंड के जाते ही कमरे में आया प्रेमी, भांडा फूटा तो पति को ही बीच सड़क पीटा
- BREAKING : BJP की नई कार्यकारिणी की घोषणा, जानिए किसे मिला कौन सा पद, देखिए लिस्ट
- Today’s Top News : शासकीय महाविद्यालयों में 700 पदों पर भर्ती, ज्वाइनिंग नहीं देने वाले 4 शिक्षक सस्पेंड, परिवार ने थाने के सामने किया सामूहिक आत्मदाह का प्रयास, रायपुर में Stranger House Party कराने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, SCR विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- हेरिटेज टूरिज्म -बेस्ट स्टेट’ अवॉर्ड से सम्मानित हुआ मध्यप्रदेश, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ‘गोल्डन बैनयन अवॉर्ड’