Rajasthan News: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अंतिम छोर तक आमजन को पेयजल पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसको मद्देनजर रखते हुए आगामी गर्मी में पेयजल समस्या का समाधान हर हालात में करना है, इसके लिए विभाग के अधिकारी पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए कंटिजेंसी प्लान तैयार कर आमजन को राहत दिलाने के हर संभव प्रयास करें।
जलदाय मंत्री ने गुरुवार को जल भवन में आयोजित संभाग स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि जल जीवन योजना के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए जो कार्य अभी तक अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूर्ण करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है। ऐसे में विभागीय अधिकारी निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करावें। इस अवधि में कार्य पूर्ण नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जल जीवन मिशन के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्य करें
जलदाय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत किये जाने वाले कार्यो को पूर्ण ईमानदारी एवं गुणवत्ता के साथ करवाया जाना सुनिश्चित करावायें। गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करवाने वाले अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि प्रयोगशाला से गुणवत्ता जांच के बाद ही योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जायें। योजना की डीपीआर तैयार करते समय अधिकारी मौके पर जाकर धरातल पर योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों को अंजाम देवें।
उन्होंने उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़कों को संवेदक से ही दुरुस्त करवाए जाने के निर्देश प्रदान किये।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- विष्णुदेव का सुशासन…बस्तर की जनजातीय संस्कृति के संरक्षण के लिए जुटी साय सरकार, देवगुड़ी स्थलों का हो रहा जीर्णोद्वार
- ‘वोटिंग के बाद काउंटिंग में भी गड़बड़ी करना चाहती है बीजेपी’, कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप, निर्वाचन आयोग से की कार्रवाई मांग
- सीएम साय ने नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की, नक्सलवाद के खात्मे का दोहराया सरकार का संकल्प…
- किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने की पंचायत, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन करने की दी चेतावनी
- ‘मुझे नहीं मालूम कि चिदंबरम ने…ये बयान दिया’, वक्फ बोर्ड बिल पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान