Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस साल अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 69 मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार (30 मई) को स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में सबसे ज्यादा 33 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि उदयपुर में 10, जोधपुर में 8, और बीकानेर में 5 मरीजों की पुष्टि हुई है।

केंद्र की चेतावनी और अलर्ट
देशभर में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी है। राज्यों से कहा गया है कि वे भीड़भाड़ वाले आयोजनों को टालें, फेस मास्क के उपयोग को बढ़ावा दें और कोविड की रोकथाम के सभी जरूरी उपाय अपनाएं। केंद्र ने 2 जून तक सभी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाओं और PPE किट की उपलब्धता की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
13 मरीज अस्पताल में भर्ती, एक की मौत
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में सामने आए 15 नए मामलों में से 13 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इन मरीजों में बुजुर्गों और बच्चों की संख्या भी शामिल है। जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल, आरयूएचएस, जेके लोन, साकेत हॉस्पिटल और राजस्थान हॉस्पिटल में मरीज भर्ती हैं। जोधपुर में अकेले 9 मरीज अस्पताल में हैं। 2025 में अब तक एक मरीज की मृत्यु भी हो चुकी है।
ओमिक्रॉन के नए उप-वेरिएंट से बढ़ा खतरा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के मामलों में हालिया वृद्धि का कारण ओमिक्रॉन के नए उप-वेरिएंट्स JN.1, XFG और LF.7.9 हैं। ये वेरिएंट हल्के लेकिन तेजी से फैलने वाले लक्षण जैसे बुखार, खांसी और गले में खराश पैदा कर रहे हैं।
राजस्थान में जिलेवार कोरोना संक्रमण (2025)
- जयपुर– 33
- उदयपुर– 10
- जोधपुर– 8
- बीकानेर– 5
- डीडवाना– 5
- अजमेर– 2
- बालोतरा– 2
- दौसा– 1
- सवाई माधोपुर– 1
- फलोदी– 1
- अन्य (मध्यप्रदेश से आया मरीज)– 1
देश में भी बढ़ रहे मामले
28 मई तक भारत में कुल 1,621 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 90% से अधिक मामले केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे छह राज्यों में केंद्रित हैं।
पढ़ें ये खबरें
- UP में ईवी उत्पादन को विस्तार देगा TATA समूह, नए मॉडलों के विकास पर भी चल रहा काम
- राजधानी में ‘फिल्म धुरंधर’ के शो के दौरान हंगामा: बीच में रोकनी पड़ी मूवी, वीडियो वायरल
- छत्तीसगढ़ : अब तक 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों को 7 हजार 771 करोड़ का हो चुका भुगतान, 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त
- जबलपुर में इलाज के नाम पर लोगों को पढ़ाई जा रही बाइबल! विश्व हिंदू परिषद ने घर पर बोला धावा, धर्मांतरण का लगाया आरोप
- UP में टूरिज्म बूम : टाटा समूह के ताज, विवांता और सिलेक्शन्स ब्रांड के होटल्स के बड़े विस्तार की तैयारी



