Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का क्राइम ब्रांच (CST), पुलिस आयुक्तालय जयपुर ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का सरगना खुद को सीबीआई का स्पेशल अफसर बताकर बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था।

फर्जी पहचान, नकली दस्तावेज और लाल बत्ती वाली गाड़ी
मुख्य आरोपी रविंद्र शर्मा उर्फ रवि शर्मा और उसके चार साथियों को जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से फर्जी सीबीआई आईडी कार्ड, नकली जॉइनिंग लेटर, सरकारी विभागों के फर्जी दस्तावेज, और “भारत सरकार” लिखा वाहन पास बरामद किया गया है।
आरोपी खुद को सीबीआई स्पेशल ऑफिसर, देवस्थान विभाग, फायर स्टेशन, और सचिवालय के उच्च अधिकारी बताकर लालबत्ती लगी गाड़ियों में घूमता था और युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूलता था।
होटल में इंटरव्यू, असली जैसी प्रक्रिया
गिरोह के सदस्य होटल में इंटरव्यू आयोजित करते थे, जिससे पूरा मामला वास्तविक लगे। इंटरव्यू के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र (जॉइनिंग लेटर) देकर लोगों से लाखों रुपये ऐंठे जाते थे। पुलिस का कहना है कि ये गिरोह अब तक कई लोगों को ठग चुका है और इसके नेटवर्क की राज्य के बाहर भी शाखाएं हो सकती हैं।
पुलिस जांच जारी
क्राइम ब्रांच अब आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों से ठगी की और किन-किन विभागों और राज्यों तक इसका नेटवर्क फैला हुआ है। आरोपियों के मोबाइल, बैंक ट्रांजैक्शन और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली ब्लास्ट केस में घायलों और मृतकों की LIST आई सामने, कई पीड़ितों की हुई पहचान
- समस्या से समाधान तकः CM धामी ने प्रदेशभर से आए लोगों की सुनी शिकायतें, अधिकारियों के दिए ये अहम निर्देश…
- सीतामढ़ी से बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने किया मतदान, कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था अश्लील वीडियो!
- धार्मिक आयोजन के चंदे को लेकर दो पक्ष भिड़े: एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लात-घूंसे, कई लोग घायल, घटना का VIDEO वायरल
- बालाघाट में खून से सनी मिली युवती की लाश: बेसुध हालत में युवक भी मिला, जताई जा रही ये आशंका
