Rajasthan News: जयपुर में नाबालिग बेटी से रेप के आरोप में पिता को 20 साल की सजा सुनाई गई है. जयपुर मेट्रो-1 पॉक्सो कोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया. सजा सुनाते हुए जज मनीषा सिंह ने कहा- पीड़िता के साथ रेप उसके संरक्षक (रक्षक) पिता ने ही किया है. ऐसे गंभीर मामले में दोषी के प्रति किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जा सकती है.
जज मनीषा सिंह ने फैसले में कहा कि संपूर्ण परिवार सामाजिक व आर्थिक रूप से पिता व पति पर निर्भर होता है, आज भी ऐसी ही परिस्थिति है. ऐसे में परिवार का कोई सदस्य अपने ही मुखिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का खतरा नहीं ले सकता. इस मामले में पीड़िता के साथ यौन अपराध उसके पिता ने ही किया है. यह साबित हो गया है कि दोषी ठहराए गए व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ 2015 से 2020 के दौरान कई बार बलात्कार किया.
2015 में पिता ने गलत काम करना शुरू कर दिया
पीड़िता ने आरोप लगाया कि वर्ष 2015 में पिता ने उसके साथ गलत काम करना शुरू कर दिया. पीड़िता को यह धमकी दी जाती रही कि यदि उसने बलात्कार के बारे में किसी को बताया तो वह उसकी मां व भाई को मार देगा. पीड़िता को नींद या नशे की दवा देकर बलात्कार किया जाता, जिससे वह 2016 में गर्भवती हो गई और बलात्कार करने वाले पिता ने उसका गर्भपात करवाया. पीड़िता ने मां को इसकी जानकारी दी, तो उसने संरक्षण दिया. कोर्ट ने सभी तथ्यों को देखने के बाद पीड़िता के पिता को 20 साल की कैद व जुर्माने की सजा सुनाई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा