Rajasthan News: जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि बीसलपुर बांध के विस्थापितों के पुनर्वास के लिए बनाई गई कॉलोनियों में सम्पर्क सड़कों के जीर्णोद्धार के संबंध में शीघ्र निर्णय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जल्द बैठक आयोजित कर इन कॉलोनियों को हस्तांतरित करने के संबंध में भी आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। जल संसाधन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे।
इससे पहले विधायक हरीश चन्द्र मीना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री ने अवगत कराया कि संसाधनों के अभाव में इन कॉलोनियों की सड़कों की मरम्मत का कार्य नहीं करवाया जा सका है। उन्होंने बताया कि बीसलपुर परियोजना के विस्थापितों के पुनर्वास के लिए देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 51 पुनर्वास कॉलोनियों का निर्माण वर्ष 1988 से 2010 के मध्य कराया गया था। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश की पालना में 51 पुनर्वास कॉलोनियों में से 45 पुनर्वास कॉलोनियों को आवश्यक रख-रखाव हेतु पंचायत राज विभाग में हस्तान्तरित किये जाने से वहां सड़कों एवं मूलभूत सुविधाओं के रखरखाव का कार्य पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन है। उन्होंने कहा कि शेष 6 पुनर्वास कॉलोनियों में से 4 में आबादी विकसित नहीं है तथा 2 कॉलोनियों को पंचायत राज विभाग को हस्तान्तरित किया जाना प्रक्रियाधीन है।
जल संसाधन मंत्री ने बताया कि इन कॉलोनियों की सम्पर्क सड़कों के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 9 मार्च 2023 को बैठक आयोजित की गई थी जिसमें उक्त सड़कों का जीर्णोद्धार सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से किए जाने को लेकर निर्णय किया गया था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- डॉक्टर से डिजिटल अरेस्ट केस में ‘पाक’ कनेक्शन: पाकिस्तान से आया था फोन, केरल-महाराष्ट्र से निकाले गए 10.50 लाख रुपए
- ‘संभल के अपराधी समाजवादी’ ! सपा प्रतिनिधिमंडल पर बरसे डिप्टी सीएम, इधर सपाइयों को पुलिस ने रोका तो पार्टी बोली- अपनी करतूत पर पर्दा डालने का प्रयास
- सपा का सियासी पैंतराः संभल हिंसा में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का ऐलान, अखिलेश यादव ने सरकार से की 1-1 करोड़ रुपए देने की मांग
- Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी में आई दरार, वेडिंग एडवाइज देते हुए Sharukh Khan का वीडियो आया सामने …
- लापरवाहों पर होगी सख्त कार्रवाई: CM धामी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, सड़क मरम्मत को लेकर दिए ये निर्देश