Rajasthan News: राजस्थान की जालौर सिरोही लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव को चुनाव जिताने के लिए डटकर मैदान में खड़े हैं। बुधवार को उन्होंने जालौर जिला मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता की।
इस दौरान वैभव गहलोत के समर्थन में मतदान के लिए अपील करते हुए अशोक गहलोत ने पिछली कांग्रेस सरकार में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया। साथ ही जालौर भीनमाल रानीवाड़ा सहित सिरोही जिले में हुए विकास के कार्यों की उपलब्धियां गिनवाईं।
वहीं, गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि देश में स्थिति बड़ी विकट है। आज लोकतंत्र खतरे में है और इलेक्ट्रोरल बॉन्ड में सबसे बड़ा घोटाला किया गया है। ED को भेज कर पैसे मंगवाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अधीन एजेंसियां दबाव में काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस, एसीबी और ईडी भेज कर पैसे किस तरह मंगवाए जाएं, यह काम किया जा रहा है। किसी के यहां एसीबी को भी भेज कर, किसी की फैक्ट्री पर ईडी भेज कर पैसे मंगवाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली क्या कर रही है, इस बारे में सब जानते हैं। लोकतंत्र खतरे के अंदर है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड में घोटाला हुआ है, इसमें कोई दो राय नहीं है।
अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सारी चीजों को लेकर पीएम मोदी के पास कोई जवाब नहीं बनता है। प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के मेनिफेस्टो को मुस्लिम लीग से जोड़ रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी बौखलाई हुई है। बीजेपी की हर तरफ आलोचना हो रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने यहां पर विकास किया है और विकास के नाम पर वोट मांगना खामी नहीं है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं