Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ के बेगूं में सोमवार रात एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। डिप्टी एसपी के गनर सियाराम ने महिला कांस्टेबल पूनम को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। यह घटना बेगूं थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर घटी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों को गंभीर हालत में बेगूं अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया।

दोनों पुलिस विभाग में हाल ही में भर्ती हुए थे
सियाराम और पूनम दोनों ही पुलिस विभाग में दो साल से भी कम समय पहले शामिल हुए थे। लगभग 17 महीने पहले उनकी पोस्टिंग बेगूं में हुई थी। पूनम दौसा जिले की निवासी हैं, जबकि सियाराम बूंदी का रहने वाला है। पूनम की तैनाती बेगूं थाने में थी, और सियाराम डिप्टी एसपी बेगूं, अंजलि सिंह का गनमैन था।
किराए के मकान में रहते थे दोनों
दोनों पुलिसकर्मी बेगूं थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक ही मकान में किराए पर रहते थे, हालांकि उनके अलग-अलग कमरे थे। घटना के समय सियाराम पूनम के कमरे में मौजूद था। गोली चलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। बेगूं अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद, दोनों को गंभीर स्थिति में चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां से भी उन्हें उदयपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
घटना के कारण अज्ञात
पुलिस जांच कर रही है कि सियाराम ने पूनम को गोली क्यों मारी और फिर खुद को गोली मारने का प्रयास क्यों किया। फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को ठुकराई पंचायत में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी। पूनम इस कार्रवाई में पुलिस बल के साथ मौजूद थीं। उनके सहकर्मियों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान पूनम सामान्य थीं और किसी तरह की परेशानी नहीं दिखी।
वहीं इस मामले में चित्तौड़गढ़ एसपी सुधीर जोशी और एएसपी सरिता सिंह ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- बारिश के बीच जालंधर में बिजली कटौती, देखें कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित
- पॉवर सेंटर : गज केसरी योग…एजेंट… गूढ़ ज्ञान… घुस आई आत्मा… डंडा… – आशीष तिवारी
- अखिलेश यादव से जान का खतरा! भाजयुमो महामंत्री ने दर्ज कराई एफआईआर, घर के बाहर समाजवादी झंडों वाली संदिग्ध गाड़ियां घूमने का लगाया आरोप
- Video से हुआ खुलासा: आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से बन रही थी मिलावटी शराब, पूछताछ में खुलासा हर महीने साहब को जाता था पैसा…
- Monsoon Hacks : बारिश में घर के खिड़की-दरवाजे हो जाते हैं जाम, इन उपायों से करें ठीक