Rajasthan News: चूरू जिले के दूधवा खारा थाना इलाके के चारणों की ढाणी के पास सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए।

दूधवाखारा थाना के हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह के अनुसार बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि एनएच 52 पर चारणों की ढाणी व दूधवाखारा के बीच कुबेर होटल के सामने सड़क से दूर किनारे पर श्रद्धालुओं की बस खड़ी थी। कुछ श्रद्धालु बस के पास बैठे थे तभी चूरू की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मारी।
हादसे में एटा उतरप्रदेश निवासी 50 वर्षीय कमलेश देवी की मौत हो गई। हादसे में घायलों को तत्काल इलाज के लिए डीबी अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एटा निवासी 24 वर्षीय रंजना, 59 वर्षीय शांति देवी व 30 वर्षीय भावना और 30 वर्षीय रेखा घायल हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- Magh Mela 2026: मकर संक्रांति पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, 21 लाख से ज्यादा लोगों ने किया स्नान
- शहडोल के ‘मिनी ब्राजील’ में अंतरराष्ट्रीय कोचों की दस्तक: जर्मनी के बाद अब कंबोडिया के राष्ट्रीय फुटबॉल कोच पहुंचे बिचारपुर, खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके खेल और जज्बे को सराहा
- एशियाई बाजारों में हड़कंप, US मार्केट भी दबाव में; जानिए आज क्यों नहीं खुलेगा भारतीय शेयर बाजार?
- युवक के मोपेड से निकले 50 लाख रुपये कैश, अकोला महानगरपालिका चुनाव के दौरान पकड़ा गया
- मोतिहारी से हैरान कर देना वाला वीडियो आया सामने, सड़क पर जान जोखिम में डालकर खुलेआम स्टंट युवकों का वीडियो वायरल

