Rajasthan News: चूरू जिले के दूधवा खारा थाना इलाके के चारणों की ढाणी के पास सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए।

दूधवाखारा थाना के हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह के अनुसार बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि एनएच 52 पर चारणों की ढाणी व दूधवाखारा के बीच कुबेर होटल के सामने सड़क से दूर किनारे पर श्रद्धालुओं की बस खड़ी थी। कुछ श्रद्धालु बस के पास बैठे थे तभी चूरू की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मारी।
हादसे में एटा उतरप्रदेश निवासी 50 वर्षीय कमलेश देवी की मौत हो गई। हादसे में घायलों को तत्काल इलाज के लिए डीबी अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एटा निवासी 24 वर्षीय रंजना, 59 वर्षीय शांति देवी व 30 वर्षीय भावना और 30 वर्षीय रेखा घायल हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘बांग्लादेश भी बड़ा छटपटा रहा, उसका भी पानी बंद करने का समय…’ गंगा जल संधि को लेकर निशिकांत दुबे ने सरकार से की मांग
- विधायक प्रदीप पटेल को लेकर भाजपा सख्तः प्रदेश बीजेपी दफ्तर किए गए तलब, इधर सागर महापौर को नोटिस जारी
- Prashant Kishor Manhani : क्या PK की बढ़ेंगी मुश्किलें? नीतीश के मंत्री को लेकर दिया था बयान…
- KKR vs PBKS IPL 2025: आज कोलकाता के सामने होगी पंजाब की चुनौती, पिछली हार का बदला लेना चाहेगी डिफेंडिंग चैंपियन, जानिए पिच रिपोर्ट और मैच से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स
- कोर्ट ने संजीव मुखिया को 36 घंटे की रिमांड पर भेजा, पूछताछ के दौरान कई बड़े राज उगल सकता है NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड