Rajasthan News: चूरू जिले के दूधवा खारा थाना इलाके के चारणों की ढाणी के पास सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए।

दूधवाखारा थाना के हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह के अनुसार बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि एनएच 52 पर चारणों की ढाणी व दूधवाखारा के बीच कुबेर होटल के सामने सड़क से दूर किनारे पर श्रद्धालुओं की बस खड़ी थी। कुछ श्रद्धालु बस के पास बैठे थे तभी चूरू की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मारी।
हादसे में एटा उतरप्रदेश निवासी 50 वर्षीय कमलेश देवी की मौत हो गई। हादसे में घायलों को तत्काल इलाज के लिए डीबी अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एटा निवासी 24 वर्षीय रंजना, 59 वर्षीय शांति देवी व 30 वर्षीय भावना और 30 वर्षीय रेखा घायल हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- BPSC की कार्रवाई पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अभ्यर्थी को दी गई बड़ी राहत
- भोपाल लव जिहाद केस: आरोपियों के मकान पर चलेगा बुलडोजर, फरहान, साद और साहिल के घर भेजा नोटिस
- उम्र कच्ची, कांड बड़ेः 6 साल की बच्ची के साथ 9 और 12 साल के किशोर ने किया रेप, हैरान कर देगी हैवानियत वारदात
- शिक्षा विभाग का कमीशनखोर क्लर्क सस्पेंड : मेडिकल बिल स्वीकृत करने के नाम पर मांगा था 10 प्रतिशत कमीशन, शिक्षक की शिकायत पर डीईओ ने की कार्रवाई
- Delhi Morning News Brief: PM मोदी के बयान पर अरविंद केजरीवाल का वार, दुर्गा प्रतिमा के बगल में मोदी की तस्वीर लगाने केआदेश’ AAP, बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, सचिव स्तर समेत कुल 39 अधिकारियों का बदला विभाग, अभिषेक बच्चन ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा