Rajasthan News: चूरू जिले के दूधवा खारा थाना इलाके के चारणों की ढाणी के पास सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए।
दूधवाखारा थाना के हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह के अनुसार बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि एनएच 52 पर चारणों की ढाणी व दूधवाखारा के बीच कुबेर होटल के सामने सड़क से दूर किनारे पर श्रद्धालुओं की बस खड़ी थी। कुछ श्रद्धालु बस के पास बैठे थे तभी चूरू की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मारी।
हादसे में एटा उतरप्रदेश निवासी 50 वर्षीय कमलेश देवी की मौत हो गई। हादसे में घायलों को तत्काल इलाज के लिए डीबी अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एटा निवासी 24 वर्षीय रंजना, 59 वर्षीय शांति देवी व 30 वर्षीय भावना और 30 वर्षीय रेखा घायल हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- हवस की भूख ने उजाड़ दिया महिला का घर, पराए मर्द के साथ बिताए हसीन लम्हे, कई बार किया रेप, प्रेग्नेंट करने के बाद… अब पति ने उठाया ये कदम!
- मुंगेली व्यापार मेला 2024: डिप्टी सीएम साव करेंगे 6 दिवसीय मेले का भव्य शुभारंभ, 250 से अधिक सजे स्टॉल
- CG JOB FAIR: शिक्षित बेरोजगारों के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, 27 नवंबर से होगा 3 दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन, 950 पदों पर होगी भर्ती, जानिए डिटेल्स
- साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई फैसले : राजनीतिक प्रकरणों के 54 मामले होंगे निरस्त, हाउसिंग बोर्ड के फ्री-होल्ड किए गए आवासीय भूखंडों पर नहीं लगेगा शुल्क
- गुरु की मौत से गुस्साए किन्नरों का एसपी कार्यालय में हंगामा, ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग