Rajasthan News: चूरू जिले के दूधवा खारा थाना इलाके के चारणों की ढाणी के पास सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए।

दूधवाखारा थाना के हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह के अनुसार बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि एनएच 52 पर चारणों की ढाणी व दूधवाखारा के बीच कुबेर होटल के सामने सड़क से दूर किनारे पर श्रद्धालुओं की बस खड़ी थी। कुछ श्रद्धालु बस के पास बैठे थे तभी चूरू की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मारी।
हादसे में एटा उतरप्रदेश निवासी 50 वर्षीय कमलेश देवी की मौत हो गई। हादसे में घायलों को तत्काल इलाज के लिए डीबी अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एटा निवासी 24 वर्षीय रंजना, 59 वर्षीय शांति देवी व 30 वर्षीय भावना और 30 वर्षीय रेखा घायल हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- राज्योत्सव में नजाकत अली का सम्मान, पहलगाम आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के 11 शैलानियों की बचाई थी जान
- छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण समारोह : उपराष्ट्रपति ने 41 विभूतियों को किया सम्मानित, जानिए अलग-अलग क्षेत्रों में किसे मिला सम्मान…
- Exclusive: नगर निगम में रिश्वत का खेल! मरे हुए व्यक्ति को किया ‘जिंदा’, लाखों लेकर हुआ फर्जी नामांतरण
- सड़क पर दौड़ी मौत, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, 2 युवकों की थम गई सांसें
- नवजात बच्ची के दिल में था छेद, मासूम की जान बचाने छुट्टी में खुला सरकारी कार्यालय, सीएमएचओ कार्यालय ने फ्लाइट से भेजा मुंबई
