Rajasthan News: चूरू जिले के दूधवा खारा थाना इलाके के चारणों की ढाणी के पास सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए।

दूधवाखारा थाना के हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह के अनुसार बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि एनएच 52 पर चारणों की ढाणी व दूधवाखारा के बीच कुबेर होटल के सामने सड़क से दूर किनारे पर श्रद्धालुओं की बस खड़ी थी। कुछ श्रद्धालु बस के पास बैठे थे तभी चूरू की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मारी।
हादसे में एटा उतरप्रदेश निवासी 50 वर्षीय कमलेश देवी की मौत हो गई। हादसे में घायलों को तत्काल इलाज के लिए डीबी अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एटा निवासी 24 वर्षीय रंजना, 59 वर्षीय शांति देवी व 30 वर्षीय भावना और 30 वर्षीय रेखा घायल हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- नुआपाड़ा उपचुनाव : नामांकन प्रक्रिया शुरू… सत्तारूढ़ दल और विपक्ष ने अब तक नहीं किया उम्मीदवारों का ऐलान, बीजद ने भाजपा पर साधा निशाना
- प्रभारी प्रधान आरक्षक ने मालखाने में की 55 लाख की हेरफेरी: कैश और जेवर चुराए, फिर थाने में ही फांसी लगाने की कोशिश
- साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई : दो म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार, 51 लाख से अधिक का फर्जी ट्रांजेक्शन उजागर
- ‘भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे…’, यशपाल आर्य ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता के साथ कर रही विश्वासघात
- शांति प्रयासों को झटका : अफगानिस्तान का ख्वाजा आसिफ और ISI प्रमुख समेत 2 जनरल को वीजा देने से इंकार