Rajasthan News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जयपुर के सीजीएसटी (केंद्रीय बस्तु एवं सेवा कर) के एक सहायक आयुक्त के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में 28 अक्टूबर को केस दर्ज किया है।

सीबीआई के अनुसार आरोपी अधिकारी ने अगस्त 2018 से अगस्त 2025 के बीच जयपुर और अहमदाबाद में पदस्थ रहते हुए स्वयं एवं अपने परिवार के नाम पर अवैध रूप से करीब 2.54 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियां अर्जित की जो उसकी ज्ञात आय के स्रोतों से लगभग 100 प्रतिशत अधिक है।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के परिवार के सदस्यों के नाम पर कई फर्म, एलएलपी और कंपनियां संचालित की जा रही थीं, जिनका उपयोग कथित रूप से अवैध धन के लेन-देन के लिए किया गया। सीबीआई की टीमों ने जयपुर, अंकलेश्वर और अहमदाबाद स्थित कई ठिकानों पर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान लगभग 35 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए। आरोपी और उसके परिवार के पास राजस्थान के विभित्र स्थानों पर कई अचल संपत्तियां, लक्जरी कार पोश और जीप कंपास भी पाए गए। इसके अलावा परिवार के नाम पर दो बैंक लॉकर भी चिहित किए गए है।
पढ़ें ये खबरें
- मोगा : घने कोहरे के कारण दर्दनाक सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
- रोहतास रोपवे हादसे के बाद राजद ने किया हमला, उठाए कई सवाल, एक दिन पहले ट्रायल के दौरान गिरे थे खंभे, अब जांच रिपोर्ट का इंतजार
- 2.35 अरब डॉलर में बिकेगी Coforge, जानिए US की कंपनी कितने करोड़ डॉलर जुटाएगी?
- 15 घंटे काम, 28 डिलीवरी और 763 रुपये, वायरल वीडियो के बाद राघव चड्ढा ने गिग वर्कर को लंच पर बुलाया
- हरियाणा में नशे में धुत पुलिसकर्मी का कहर, आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को रौंदा


