Rajasthan News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जयपुर के सीजीएसटी (केंद्रीय बस्तु एवं सेवा कर) के एक सहायक आयुक्त के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में 28 अक्टूबर को केस दर्ज किया है।

सीबीआई के अनुसार आरोपी अधिकारी ने अगस्त 2018 से अगस्त 2025 के बीच जयपुर और अहमदाबाद में पदस्थ रहते हुए स्वयं एवं अपने परिवार के नाम पर अवैध रूप से करीब 2.54 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियां अर्जित की जो उसकी ज्ञात आय के स्रोतों से लगभग 100 प्रतिशत अधिक है।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के परिवार के सदस्यों के नाम पर कई फर्म, एलएलपी और कंपनियां संचालित की जा रही थीं, जिनका उपयोग कथित रूप से अवैध धन के लेन-देन के लिए किया गया। सीबीआई की टीमों ने जयपुर, अंकलेश्वर और अहमदाबाद स्थित कई ठिकानों पर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान लगभग 35 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए। आरोपी और उसके परिवार के पास राजस्थान के विभित्र स्थानों पर कई अचल संपत्तियां, लक्जरी कार पोश और जीप कंपास भी पाए गए। इसके अलावा परिवार के नाम पर दो बैंक लॉकर भी चिहित किए गए है।
पढ़ें ये खबरें
- मान सरकार के राज में पंजाब के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बॉर्डर पर बेरोकटोक खेती का रास्ता होगा साफ
- ‘हॉस्पिटल में सिर्फ 1 मरीज से मिले राहुल गांधी’, परिजनों ने किया खुलासा, बाकी पीड़ितों को नजरअंदाज कर कहा- अस्पताल अच्छा है
- कायाकल्प अवार्ड में सीएचसी लोरमी प्रदेश में अव्वल… जिले का नाम हुआ रोशन, कलेक्टर ने दी बधाई, 39 स्वास्थ्य केंद्रों को भी मिलेगा सम्मान
- ‘ट्रंप ने ईरान में मचाई तबाही… वो क्रिमिनल हैं’, US प्रेसिडेंट पर खामेनेई ने साधा निशाना, बोले – अमेरिका का मकसद ईरान पर कब्जा जमाना
- Punjab Weather Update : पंजाब के 6 जिलों में भारी कोहरा, यहां इस दिन बारिश की संभावना है


