Rajasthan News: महेश नगर थाना पुलिस और राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के बीच मंगलवार देर रात विवाद की स्थिति बन गई। यह घटना उस समय हुई जब महेश नगर थाने की सीआई कविता शर्मा ने एसआई भर्ती रद्द कराने की मांग कर रहे छात्र नेताओं के घरों पर छापेमारी की।

क्या है मामला?
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आरोप लगाया कि सीआई कविता शर्मा ने छात्र-छात्राओं के घरों में जबरन प्रवेश किया और उनके परिवारों तथा मकान मालिकों को परेशान किया। उनका दावा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे से पहले प्रदर्शन की आशंका को लेकर गलत इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
इस दौरान सीआई ने एक युवती को हिरासत में लेकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और विकास विधूणी नामक युवक, जो अपनी पत्नी के साथ किराए पर रह रहा था, के कमरे पर ताला लगा दिया।
मंत्री ने जताया विरोध
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को रात करीब 11:30 बजे इस कार्रवाई की जानकारी मिली। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और सीआई की इस कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने छात्रों के घरों में जबरन घुसने और ताले लगाने पर नाराजगी जताई।
युवती की रिहाई
मौके पर पहुंचने के बाद मंत्री मीणा ने सीआई की गाड़ी में एक युवती को पाया, जिसने बताया कि वह महारानी फार्म की निवासी है और सीआई उसे जबरन रात को गाड़ी में बैठाकर लाई थी। युवती ने कहा कि उसके पिता परेशान हो रहे हैं। जब मंत्री ने सीआई से इसका कारण पूछा, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मंत्री ने युवती को अपने साथ लिया और उसे उसके घर छोड़ दिया। मंत्री ने आरोप लगाया कि सीआई ने विकास विधूणी को पुलिस परेशान कर रही है।
सीएम से करेंगे मुलाकात
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि वह बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे। उनके साथ विकास विधूणी, उनकी पत्नी और युवती मंजू भी मौजूद रहेंगी। महेश नगर सीआई कविता शर्मा ने दावा किया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर की गई थी। हालांकि, मंत्री ने इसे छात्रों को डराने और परेशान करने का प्रयास बताया।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली सरकार में बड़े पैमाने पर तबादले, 16 IAS और DANICS अधिकारियों को मिली नई नियुक्ति, देखें लिस्ट
- सीएम योगी ने कार्तिक पूर्णिमा की दी बधाई, कहा- प्रकृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है ये पर्व, श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर किया नमन
- धार की रुखसार खंडवा में बनी वंशिका: श्री रामचरितमानस को सिर पर रखकर पढ़ने का लिया संकल्प, हिंदू धर्म अपनाकर की घर वापसी
- Bilaspur Train Accident Update : देर रात हटाया गया ट्रेन का क्षतिग्रस्त बोगी, रेल यातायात हुआ बहाल, देखें वीडियो
- ‘निषाद समाज को छला गया’, गौरा बौराम सीट से मुकेश सहनी के भाई के पीछे हटने पर केंद्रीय मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने कसा तंज
