Rajasthan News: जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और उसके सहयोगी दलों द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ किए गए बयानों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, और कई विधायक और सांसद शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि उपराष्ट्रपति ने हाल ही में कहा था कि हरियाणा में ईमानदारी से भर्तियां हो रही हैं, जबकि पहले पर्ची के माध्यम से भर्तियां होती थीं। डोटासरा ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसे बयानों से चुनाव प्रभावित हो सकते हैं और उपराष्ट्रपति को संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उपराष्ट्रपति अपनी गरिमा बनाए रखने में असफल रहते हैं, तो पार्टी अन्य विकल्प पर विचार करेगी।
डोटासरा ने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में पर्ची की सरकार चल रही है और सरकार को यह तक नहीं पता कि काम कैसे किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ही काम करने में असमर्थ हैं और लोगों को अपने काम के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं।
इसके अतिरिक्त, डोटासरा ने राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को चेतावनी दी कि वे राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर संयमित रहें। उन्होंने कहा कि बिट्टू को यहां आकर दिखाना चाहिए कि वे कौन हैं, और उन्हें यह भी समझा दिया जाएगा कि असली आतंकवादी कौन है।
पढ़ें ये खबरें भी
- संभाग आयुक्त और कलेक्टर अचानक पहुंचे स्कूल, 6 शिक्षक मिले नदारद, सभी को नोटिस जारी
- MP BJP District President: भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, रीवा, सीधी समेत इन जिलों में हुई नियुक्ति, देखें लिस्ट
- राजधानी पटना में भीषण ठंड का प्रकोप जारी, जिला प्रशासन ने बढ़ाई स्कूल की छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेंगे SCHOOL
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: नियम में संशोधन के बाद अब EVM से होगा मतदान, आरक्षण रोस्टर का राजपत्र में हुआ प्रकाशन
- ‘पापा मैं किडनैप हो गया हूं, किडनैपर को पैसे भेज दो…’, शौक पूरा करने बेटे बेटे ने रच डाली अपने ही अपहरण की कहानी