Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बार-बार दिल्ली दौरे को लेकर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सीएम को दिल्ली में डांट पड़ती है, फिर वे सांगानेर लौटकर फोटो खिंचवाने लगते हैं।

डोटासरा ने तंज कसते हुए पूछा, दिल्ली में आखिर रखा क्या है? पीएम विदेश दौरे पर हैं, तो वहां मिलता कौन है? अगर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलना है, तो हॉटलाइन या फेसटाइम पर बात हो सकती है।
डोटासरा ने मुख्यमंत्री को प्रदेश के हालात संभालने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि दो महीने बाद कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यों के ठेकेदारों को भुगतान नहीं हो रहा। उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर भी निशाना साधा, आरोप लगाया कि गरीबों को इलाज और बच्चों को शिक्षा व किताबें नहीं मिल रही हैं। डोटासरा ने तंज कसा, परीक्षा में बच्चे लिखेंगे कि मदन दिलावर जैसे शिक्षा मंत्री हों, तो कुछ लिखने की जरूरत नहीं।
उन्होंने बताया कि मई में प्रिंसिपल की डीपीसी हुई, लेकिन अगस्त के आधे बीतने के बाद भी पोस्टिंग नहीं दी गई। डोटासरा ने दिलावर के पंचायत चुनाव कराने के दावे पर चुटकी लेते हुए कहा, सीएम चुनाव नहीं करा सके, तो दिलावर कैसे कराएंगे?
पढ़ें ये खबरें
- लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत: नाराज ग्रामीणों ने कोतवाली का किया घेराव, दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग
- मंत्रिमंडल विस्तार पर भूपेश बघेल ने कहा – सीनियर नेताओं को किनारे कर रही भाजपा, बैज बोले – वरिष्ठ विधायकों की उपेक्षा हुई, सरकार में बढ़ेगी कलह
- खेत में मौत का खेलः पुलिस चौकी के पीछे बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, खूनी वारदात से लोगों के बीच फैली सनसनी
- सूट पहनकर चढ़ी, काली साड़ी पहनकर उतरी: तेजेंद्र का हाथ पकड़े कैमरे में कैद हुई अर्चना, इधर मुंह बोले भाई ने कटनी GRP पुलिस को दिए 51 हजार, Video
- Rajasthan News: राजस्थान आवास योजना; 667 परिवारों को मिलेगा नया आशियाना, 5 जिलों में शुरू हुईं आवासीय योजनाएं