Rajasthan News: राजस्थान में विभिन्न खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी हेतु अधिसूचना जल्द जारी होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लाईमस्टोन और लेड-जिंक जैसे खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी के लिए मंजूरी दे दी है। जैसलमेर जिले में पारेवार (SN-I, SN-III, SN-IV, पारेवार-ए) और खाबिया ब्लॉक्स के साथ-साथ कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी।

मुख्य खनिज ब्लॉकों की नीलामी
- जैसलमेर: पारेवार और खाबिया ब्लॉक्स
- कोटा: निनामा-दुनिया एक्सटेंशन ब्लॉक
- सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा लेड-जिंक ब्लॉक
राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की उपलब्धि
राजस्थान ने खनिज ब्लॉकों की नीलामी में 2023-24 में देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। हाल ही में ओडिशा के कोणार्क में आयोजित नेशनल माइंस मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस में इसे सम्मानित किया गया।
खनन क्षेत्र में सुधार और उपलब्धियां
- निवेश को बढ़ावा: नई खनिज नीति, एम-सेण्ड नीति, ड्रोन सर्वे और एमनेस्टी योजना जैसे सुधारों से खनन क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन मिला है।
- राजस्व में बढ़ोतरी: वित्त वर्ष 2023-24 में खनन क्षेत्र से राज्य को 7,460.48 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हुआ।
- रोजगार सृजन: खनन क्षेत्र से 35 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है।
राज्य सरकार ने 2029-30 तक खनन क्षेत्र की जीडीपी हिस्सेदारी को 3.4% से बढ़ाकर 5% और 2046-47 तक 8% तक ले जाने का लक्ष्य रखा है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘मैं तब तक फॉर्म नहीं भरूंगी, जबतक…,’ SIR को लेकर बोलीं सीएम ममता बनर्जी
- जबलपुर में हो रहे गोल्फ महोत्सव को मिल रहा बढ़-चढ़कर समर्थन: बैठक में उद्योगपतियों ने एक सूर में कहा- विश्व पटल पर मिलेगी पहचान
- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; पुलिस, ED, CBI समेत तमाम एजेंसियों को अब गिरफ्तारी से पहले लिखित कारण देना अनिवार्य
- जब पूरा बाजार डगमगाया, तब चमके ये 5 शेयर, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
- क्या है मुलाकात के मायने? 1 महीने बाद अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे आजम खान, चर्चाओं का बाजार गर्म

