Rajasthan News: राजस्थान में विभिन्न खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी हेतु अधिसूचना जल्द जारी होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लाईमस्टोन और लेड-जिंक जैसे खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी के लिए मंजूरी दे दी है। जैसलमेर जिले में पारेवार (SN-I, SN-III, SN-IV, पारेवार-ए) और खाबिया ब्लॉक्स के साथ-साथ कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी।

मुख्य खनिज ब्लॉकों की नीलामी
- जैसलमेर: पारेवार और खाबिया ब्लॉक्स
- कोटा: निनामा-दुनिया एक्सटेंशन ब्लॉक
- सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा लेड-जिंक ब्लॉक
राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की उपलब्धि
राजस्थान ने खनिज ब्लॉकों की नीलामी में 2023-24 में देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। हाल ही में ओडिशा के कोणार्क में आयोजित नेशनल माइंस मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस में इसे सम्मानित किया गया।
खनन क्षेत्र में सुधार और उपलब्धियां
- निवेश को बढ़ावा: नई खनिज नीति, एम-सेण्ड नीति, ड्रोन सर्वे और एमनेस्टी योजना जैसे सुधारों से खनन क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन मिला है।
- राजस्व में बढ़ोतरी: वित्त वर्ष 2023-24 में खनन क्षेत्र से राज्य को 7,460.48 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हुआ।
- रोजगार सृजन: खनन क्षेत्र से 35 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है।
राज्य सरकार ने 2029-30 तक खनन क्षेत्र की जीडीपी हिस्सेदारी को 3.4% से बढ़ाकर 5% और 2046-47 तक 8% तक ले जाने का लक्ष्य रखा है।
पढ़ें ये खबरें
- Stock Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल, मेटल और IT सेक्टर में दिखा दम
- Investment Tips: ये स्टॉक्स में बना सकते हैं पैसा, इनवेस्टर्स के लिए सुनहरा मौका!
- CG Crime: ज्वेलरी शॉप में लूटेरों ने दुकान संचालक की बेटी को मारी गोली, CCTV फुटेज आया सामने…
- Debt on Vedanta Ltd: वेदांता ने लिया बड़ा फैसला, शेयर पर दिखेगा असर…
- New CJI BR Gavai: देश के 52वें चीफ जस्टिस बने बीआर गवई, अनुसूचित जाति से बनने वाले देश के दूसरे मुख्य न्यायाधीश, जानें कितने समय का होगा कार्यकाल?