Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज कोटा जिले के रामगंज मंडी के सुकेत कस्बे में करीब 10 मोहल्ला सभाओं का आयोजन किया। इन सभाओं में उन्होंने स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

सुरीला वालों की गली के निवासियों ने मंत्री को अवैध बिजली कनेक्शनों की शिकायत की, जिसमें बताया गया कि कुछ लोग सरकारी खंभों से अवैध कनेक्शन लेकर मोटी रकम वसूल रहे हैं, जिससे बिजली विभाग को भारी नुकसान हो रहा है। इस पर मंत्री दिलावर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता विष्णु दत्त लोढ़ा को पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने और कार्रवाई करने का आदेश दिया। अभियंता ने तुरंत कई अवैध कनेक्शनों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की।
मंत्री ने स्वयं भेरूजी की गली में पहुंचकर जांच की, जहां पता चला कि जलालुद्दीन उर्फ कल्लू भाई ने कई लोगों को अवैध बिजली कनेक्शन दे रखे थे। वह पानी की पाइपलाइन के साथ तारों के जरिए बिजली सप्लाई कर मासिक वसूली करता था। मंत्री ने अधीक्षण अभियंता को कल्लू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और सुकेत में बिजली कनेक्शनों से अब तक की वसूली को ब्याज सहित वीसीआर के माध्यम से वसूलने के निर्देश दिए।
स्कूल भवन को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश
मंत्री दिलावर ने सुकेत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुराने भवन का निरीक्षण किया, जहां मवेशी बंधे थे और मुख्य द्वार पर ताला लगा था। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से ताला खुलवाकर भवन का निरीक्षण किया और उपखंड मजिस्ट्रेट नीता वसीटा को भवन को अतिक्रमण मुक्त कराने और आंगनबाड़ी संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
सुकेत कस्बे में सड़कों पर अतिक्रमण देखकर मंत्री ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमेंद्र सांखला को तुरंत जेसीबी मशीन मंगवाकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। इसके बाद सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
मंत्री की त्वरित कार्रवाइयों से स्थानीय निवासियों में उत्साह देखा गया। उनकी इस सक्रियता ने अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक माहौल बनाया है।
पढ़ें ये खबरें
- IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और मैच से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स
- खाई में समाई जिंदगीः ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर ट्रक भीषण सड़क हादसे का हुआ शिकार, चालक की मौत
- जीतू पटवारी की छूटी ट्रेन, बदहाल ट्रैफिक सिस्टम का शिकार हुए PCC चीफ, स्टेशन में दौड़ लगाने पर भी नहीं मिली वंदे भारत एक्सप्रेस
- जन सुराज पार्टी की चुनावी तैयारी तेज, प्रत्याशियों के चयन में दिखेगी लोकतंत्र की झलक, जानें पार्टी कैसे करेगी उम्मीदवारों का चयन
- बस्तर संभाग के दूरस्थ क्षेत्र अबूझमाड़ से लगे ग्राम कोंडे तक पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं, इंद्रावती नदी में स्वयं नाव चलाकर गांव पहुंचे कर्मचारी