Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर डोटासरा ने स्कूल खोले होते तो मैं कभी बंद नहीं करता। न अब करूंगा और न ही आगे करने की योजना है। डोटासरा ने राजस्थान के बच्चों के साथ जबरदस्ती की है और उन्हें दुश्मन समझा है, डोटासरा से निकम्मा कोई व्यक्ति हो ही नहीं सकता।
बता दें कि आज शिक्षा मंत्री ने सीकर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इन्होंने बच्चों को कक्षा 1 से सीधा 12वीं तक कर दिया। यानी कक्षा 6 का बच्चा हिंदी पढ़ता-पढ़ता 7वीं कक्षा में एकदम अंग्रेजी मीडियम पढ़ने लग जाएगा। इन्होंने बच्चों का भविष्य खराब करने का षड्यंत्र रचा है।
उन्होंने आगे कहा कि यह जानते हैं कि पास होने में 33 प्रतिशत नंबर चाहिए। 13 नम्बर तो कोई भी ले आएगा और 20 में से 20 नंबर अध्यापक दे ही देते हैं। इसलिए इनका षड्यंत्र था कि राजस्थान के बच्चे, गरीब लोगों के बच्चे अनपढ़ रह जाएं। कंपटीशन में आगे न आ पाए, इसलिए राजस्थान के बच्चों के साथ अन्याय किया है।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा ने जो कृत्य किए हैं उनकी सजा उनको जरूर मिलेगी। जांच एजेंसिया जांच कर रही है। डोटासरा ने किसके कहने पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल में पेपर रखवाए थे, स्टडी सर्किल में लोगों से किसने रखवाली रखवाई थी और चाबी क्यों दी थी। उन्होंने षडयंत्र पूर्वक चाबी दी थी ताकि उनके मिलने वाले लोग रात को पेपर निकाल लेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि डोटासरा ने सौदा किया होगा कि जितना तुम पेपर बेचोगे उनका 75 प्रतिशत मुझे चाहिए। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, जो-जो दोषी होगा चाहे कोई भी हो गहलोत, डोटासरा हो या मैं हूँ सजा जरूर मिलेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच उद्धव ठाकरे को झटका; सुशील कुमार शिंदे का निर्दलीय को समर्थन
- जल्लाद बनी ‘मां’: पहले मासूम को बेहरमी से पीटा, फिर खौलते पानी में डाला हाथ, छोटी सी गलती की मिली तालिबानी सजा
- Shahrukh Khan ने मुश्किल दौर को किया याद, कहा- मैं अपने बाथरूम में फूट फूट कर रोता हूं …
- Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 32.18% वोटिंग, मतदान के बीच नवनीत राणा ने सीएम चेहरे पर किया बड़ा दावा
- नतीजों से पहले जश्न की तैयारी: BJP ने दोनों सीट पर किया जीत का दावा, इधर मिठाई खिलाने को बेसब्र कांग्रेस