Rajasthan Election News: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए इस बार दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है। इसके तहत मतदान दल के सदस्य घर तक पहुंच कर उनसे मतदान करवा रहे हैं।

बता दें कि आज मंगलवार से मतदान कराने का काम शुरू हो चुका है। पोलिंग पार्टी सुबह मत पेटियों एवं बेलेट पेपर लेकर एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय से रवाना हुईं। बता दें कि यह पोलिंग पार्टी भरतपुर जिले की 07 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के पास पहुंचकर वोट डलवाने का कार्य करेंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव में ऐसे कई दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता हैं जो मतदान केंद्र तक नहीं आ सकते है। ऐसे ही मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलट की शुरुआत की है। बता दें कि भरतपुर और डीग जिले में करीब 2196 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता हैं। यह मतदान 14 से 19 नवंबर तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।होम वोटिंग के दौरान सेक्टर अधिकारी, पोलिंग अधिकारी माइक्रो आब्जर्वर, वीडियोग्राफर मौजूद रहेंगे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें