Rajasthan News: अलवर. पानी भरने जा रही एक महिला को बांझ कहने से हुए विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई, मृतक महिला का ससुर था, हमले में सास-बहू भी घायल हो गईं. घटना अलवर के बहतूकला थाना क्षेत्र के खुडियाना गांव की है.
हेड कांस्टेबल मोरमुकुट ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हमले में खुडियाना निवासी गंगाधर जाटव (65) की आज सुबह मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी रामवती (62) और बहू सुमन (30) घायल हो गई. हमलावर पक्ष के आरोपी नरेश जाटव और उसकी पत्नी को भी चोट आई है. मृतक के बेटे कमल जाटव ने बताया कि 29 मई को पत्नी सुमन और छोटे भाई की पत्नी सरिता पडोसी नरेश जाटव के घर के सामने टंकी से पानी भरने जा रही थीं, तभी नरेश ने सरिता के साथ गाली-गलौज की और बांझ कहा. इस पर दोनों परिवार की महिलाओं में झगड़ा हो गया.
आसपास के लोगों की समझाइश पर मामला शांत हो गया था. इसके बाद 31 मई की सुबह नरेश और उसके परिवार के सरोज, भरतलाल, सत्येंद्र, महेश हाथों में लाठी, फरसी और लोहे का सरिया लेकर घर आए और फरसी से पिता के सिर पर वार किया, इसी के साथ मां और पत्नी पर भी हमला कर दिया. माता-पिता को जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. वहां से पिता को जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. पत्नी निजी हॉस्पिटल में उपचाराधीन है.
पहले भी कसता रहा है फब्तियां:
कमल ने बताया कि इससे पहले भी नरेश हमारे परिवार की महिला को मनहूस और बांझ कहकर परेशान कर चुका है, आए दिन फब्तियां कसता था. टोकने और समझाने के बाद भी नहीं मानता था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Hindenburg Shut down: हिंडनबर्ग का यह था असली खेल, पहले खुलासा… फिर ‘Short Selling’ से कमाई, इस रिपोर्ट से समझे हिंडनबर्ग का ‘हिडन’ मंसूबा
- Jharkhand: लुभा रही है झारखंड सरकार की इंसेंटिव पॉलिसी, कोल्हान में 8 हजार करोड़ इन्वेस्ट करेंगी कंपनियां, 5 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
- पिता ने लिया बेटे के मौत का इंतकाम, चाकू से गोदकर की मंदिर के पुजारी की हत्या, जानें पूरा मामला
- Rajasthan News: राजस्थान में शीतलहर और बारिश के चलते 18 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां, जानें आपके जिले का हाल
- Delhi Congress Candidate List: कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, इन 5 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, अब तक 67 उम्मीदवारों की घोषणा