
Rajasthan News: महामंदिर थानान्तर्गत भदवासिया बस स्टैण्ड के पास खुदाई में सोना मिलने का झांसा देकर एक ग्रामीण को नकली सोना बेचकर 3.10 लाख रुपए ऐंठ लिए. जांच में सोने की जगह धातु निकलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया.

पुलिस के अनुसार भोजासर थानान्तर्गत गांधी सागर के सांईसर गांव निवासी भूराराम पुत्र बगड़ूराम बिश्नोई एम्स से दवाई लेने के लिए 4 फरवरी को बस से भदवासिया बस स्टैण्ड आया था, जहां से वो सिटी बस में एम्स के लिए रवाना हुआ था. सिटी बस में एक अनजान व्यक्ति से मुलाकात हुई. उसने गांव से घी लाने के बारे में बात की. फिर बातों ही बातों में उसने कहा कि मकान बनाने का कार्य करने के दौरान उसने सोना मिला था. जो उसे बेच देगा. फिर उसने भूराराम के मोबाइल नम्बर लिए थे. इसके बाद वह पीड़ित से सम्पर्क में रहा.
जांच में हुई असली सोने की पुष्टि
गत 20 फरवरी को पीड़ित फिर से दवाई लेने एम्स आया, जहां गेट के बाहर अनजान व्यक्ति उसे मिल गया था. पीड़ित ने उसे एक किलो घी देकर 800 रुपए लिए थे. फिर आरोपी ने उसे नकली सोना दिखाया. उसमें से कुछ टुकड़ा तोड़ जांच करने के लिए दे दिया था. गांव जाकर सुनार से जांच करवाया तो उसके सोने के होने की पुष्टि हुई. 28 फरवरी को वह फिर दवाई लेने भदवासिया बस स्टैण्ड पहुंचा. करीब आधे घंटे बाद आरोपी बस स्टैण्ड पर ही आ गया, जहां उसने नकली सोना देकर 3.10 लाख रुपए ले लिए. गांव जाकर जांच करवाई तो उसके नकली होने की पुष्टि हुई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फुल ऐक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अब अचानक स्कूल में छापा मार लगा दी मैडम की क्लास
- हाईकोर्ट ने सूचना आयुक्त के आदेश को किया रद्द: 23 लाख की जानकारी फ्री में देने के आदेश, कहा- सरकार के एजेंट के रूप में कर रहे काम, लगाया 40 हजार जुर्माना
- CGMSC घोटाला: 660 करोड़ की गड़बड़ी मामले में ACB-EOW ने IAS भीम सिंह को किया तलब, दो घंटे से जारी है पूछताछ
- मुखवा जैसी जगह पर इतिहास में पहली बार किसी पीएम ने मां गंगा के शीतकालीन स्थल पर पूजा की, पर्यटन और आध्यात्मिक यात्रा को भी मिला नया आयाम
- फायर सेफ्टी व लिफ्टिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट जमा न करवाने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द