Rajasthan News: महामंदिर थानान्तर्गत भदवासिया बस स्टैण्ड के पास खुदाई में सोना मिलने का झांसा देकर एक ग्रामीण को नकली सोना बेचकर 3.10 लाख रुपए ऐंठ लिए. जांच में सोने की जगह धातु निकलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया.
पुलिस के अनुसार भोजासर थानान्तर्गत गांधी सागर के सांईसर गांव निवासी भूराराम पुत्र बगड़ूराम बिश्नोई एम्स से दवाई लेने के लिए 4 फरवरी को बस से भदवासिया बस स्टैण्ड आया था, जहां से वो सिटी बस में एम्स के लिए रवाना हुआ था. सिटी बस में एक अनजान व्यक्ति से मुलाकात हुई. उसने गांव से घी लाने के बारे में बात की. फिर बातों ही बातों में उसने कहा कि मकान बनाने का कार्य करने के दौरान उसने सोना मिला था. जो उसे बेच देगा. फिर उसने भूराराम के मोबाइल नम्बर लिए थे. इसके बाद वह पीड़ित से सम्पर्क में रहा.
जांच में हुई असली सोने की पुष्टि
गत 20 फरवरी को पीड़ित फिर से दवाई लेने एम्स आया, जहां गेट के बाहर अनजान व्यक्ति उसे मिल गया था. पीड़ित ने उसे एक किलो घी देकर 800 रुपए लिए थे. फिर आरोपी ने उसे नकली सोना दिखाया. उसमें से कुछ टुकड़ा तोड़ जांच करने के लिए दे दिया था. गांव जाकर सुनार से जांच करवाया तो उसके सोने के होने की पुष्टि हुई. 28 फरवरी को वह फिर दवाई लेने भदवासिया बस स्टैण्ड पहुंचा. करीब आधे घंटे बाद आरोपी बस स्टैण्ड पर ही आ गया, जहां उसने नकली सोना देकर 3.10 लाख रुपए ले लिए. गांव जाकर जांच करवाई तो उसके नकली होने की पुष्टि हुई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की छत्तीसगढ़ के लिए 3 लाख से अधिक नए आवासों की घोषणा, कहा- डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ बदल रही प्रदेश की तस्वीर
- केजरीवाल ने बिहारियों को क्यों कहा फर्जी वोटर? तेजस्वी यादव ने समझाया पूरा मामला
- ‘मैं तुम्हारे साथ…’, ज्योतिषाचार्य ने महिला के साथ बनाए शारीरिक संबंध, जानिए LOVE, धोखा और दरिंदगी की पूरी STORY
- रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुए का शावक, वन विभाग ने घायल अवस्था में किया रेस्क्यू, इलाज जारी
- रेलवे तैयार, आपके आगमन का इंतजार : महाकुंभ के लिए रेडी है प्रयागराज रेल मंडल, सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त, देखिए सुंदर तस्वीरें