Rajasthan News: जिला उपभोक्ता आयोग, जयपुर-द्वितीय ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लापरवाही के कारण मरीज की आंख खराब होने को गंभीर कृत्य और सेवा में दोष करार दिया है। इस मामले में आयोग ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और अस्पताल पर 16.61 लाख रुपये का हर्जाना लगाया है। आयोग के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह आदेश शकुंतला देवी के परिवाद पर दिए, जिसमें यह कहा गया था कि ऑपरेशन के दौरान बरती गई लापरवाही से उनकी आंख की पुतली खराब हो गई, जिससे उनकी दृष्टि हमेशा के लिए चली गई।
जानकारी के अनुसार शकुंतला देवी ने दांयी आंख में समस्या के बाद 19 दिसंबर 2005 को डॉक्टर से संपर्क किया था। 17 दिसंबर 2006 को उन्हें आंख में इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद उनकी आंख में दर्द बना रहा। डॉक्टर की सलाह के अनुसार, उन्होंने दवाइयां लीं, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
बाद में, 24 सितंबर 2008 को डॉक्टर ने उन्हें मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने की सलाह दी। इसके बाद 26 सितंबर 2009 को डॉक्टर राजकुमार ने ऑपरेशन किया और लेंस व ऑपरेशन के लिए 18,000 रुपये लिए। हालांकि, ऑपरेशन के कुछ दिन बाद जब उनकी पट्टी खोली गई, तो उन्हें दिखाई देना बंद हो गया और उनकी पुतली सफेद हो गई। परिवार द्वारा डॉक्टर से संपर्क करने पर उन्हें सिर्फ दवाई डालने की सलाह दी गई, लेकिन इससे स्थिति और बिगड़ गई।
दिसंबर 2010 में शकुंतला देवी ने एम्स, दिल्ली में अपनी आंख की जांच करवाई, जहां डॉक्टरों ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती गई थी, जिसके चलते उनकी पुतली पूरी तरह खराब हो गई। इस पर उन्होंने उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज कर मुआवजे की मांग की।
मामले की सुनवाई के बाद, आयोग ने डॉक्टर और अस्पताल पर 16.61 लाख रुपये हर्जाने का आदेश दिया। साथ ही, 18,000 रुपये जो ऑपरेशन और लेंस के लिए वसूले गए थे, उन्हें 9% ब्याज सहित लौटाने का भी निर्देश दिया गया। आयोग ने कहा कि ऑपरेशन में लापरवाही से मरीज की आंख में इंफेक्शन हुआ और पुतली खराब हो गई, जिससे उनकी दृष्टि हमेशा के लिए चली गई।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘महाराष्ट्र चुनाव में वही हुआ जो बीजेपी चाहती थी…’, दिग्विजय सिंह ने फिर उठाए EVM पर सवाल, कह दी यह बड़ी बात
- Balaghat Rape Case: कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान का हमला, कहा- गरीब के घर बुलडोजर, बलात्कारी BJP कार्यकर्ता की गिरफ्तारी भी नहीं, 7 दिन का दिया अल्टीमेटम
- Uttarakhand News: बुग्याल के संरक्षण के लिए वन विभाग तैयार करेगी SOP, जानिए क्या है वजह…
- Bihar Crime: जिला जज की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, 2 गंभीर
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः 25 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस