Rajasthan News: जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम और एसओजी ने ‘ऑपरेशन हेरा-फेरी’ के तहत एक बड़े फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी बाबूलाल को असम के कामाख्या से गिरफ्तार किया है। 25 हजार रुपये के इनामी बाबूलाल, जोधपुर के बिलाड़ा का निवासी और लूणी के सरकारी स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक, इस रैकेट का मास्टरमाइंड था।

जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बताया कि बाबूलाल ने कई संदिग्ध विश्वविद्यालयों से युवाओं को बैकडेटेड फर्जी डिग्रियां दिलवाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। यह रैकेट शारीरिक शिक्षा अध्यापक और स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े में शामिल था। बाबूलाल ने पूछताछ में कई छात्रों को फर्जी डिग्रियां दिलवाने की बात कबूली।
इस मामले में एसओजी अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें कई विश्वविद्यालयों के कुलपति और रजिस्ट्रार भी शामिल हैं। बाबूलाल अजमेर के सिविल लाइन्स थाने में दर्ज दो मामलों में भी वांछित था, जहां उसने कमला कुमारी और ब्रह्मा कुमारी जैसे अभ्यर्थियों के लिए फर्जी डिग्रियां उपलब्ध कराई थीं। पुलिस इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में


