Rajasthan News: जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम और एसओजी ने ‘ऑपरेशन हेरा-फेरी’ के तहत एक बड़े फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी बाबूलाल को असम के कामाख्या से गिरफ्तार किया है। 25 हजार रुपये के इनामी बाबूलाल, जोधपुर के बिलाड़ा का निवासी और लूणी के सरकारी स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक, इस रैकेट का मास्टरमाइंड था।

जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बताया कि बाबूलाल ने कई संदिग्ध विश्वविद्यालयों से युवाओं को बैकडेटेड फर्जी डिग्रियां दिलवाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। यह रैकेट शारीरिक शिक्षा अध्यापक और स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े में शामिल था। बाबूलाल ने पूछताछ में कई छात्रों को फर्जी डिग्रियां दिलवाने की बात कबूली।
इस मामले में एसओजी अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें कई विश्वविद्यालयों के कुलपति और रजिस्ट्रार भी शामिल हैं। बाबूलाल अजमेर के सिविल लाइन्स थाने में दर्ज दो मामलों में भी वांछित था, जहां उसने कमला कुमारी और ब्रह्मा कुमारी जैसे अभ्यर्थियों के लिए फर्जी डिग्रियां उपलब्ध कराई थीं। पुलिस इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- युवाओं को आपदा प्रबंधन में सशक्त बनाने प्रशिक्षण की शुरुआत, 4,310 स्वयंसेवकों को किया जाएगा प्रशिक्षित
- Harda Crime: उधार दिए पैसे मांग रहा था शख्स, आरोपी ने जंगल ले जाकर की हत्या, फिर जला दी लाश
- EXCLUSIVE: कलेक्टर के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 70 लाख की कार में दूसरे के लाइसेंसी हथियार लेकर घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने हथियार सहित कार की जब्त
- ‘सत्ताभोगी बाबा जी को क्या लेना-देना, वे तो जहर घोलने में व्यस्त हैं…’ सीएम आवास के पास हुई घटना को लेकर कांग्रेस का तंज, कहा- न्याय मांगना अपराध बन गया है
- Bihar Elections 2025: 15 अक्टूबर को तेजस्वी का नामांकन, बिहार में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट, ओवैसी के संपर्क में 3 दलों के नेता