श्रीगंगानगर. Rajasthan News: फरक्का एक्सप्रेस का विस्तार बठिंडा तक हो गया है. गणतंत्र दिवस पर सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने टोहाना व रोहतक सांसद डॉ. अरविद शर्मा ने रोहतक रेलवे स्टेशन पर झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया.फरक्का एक्सप्रेस का विस्तार बठिंडा तक किया गया है.

श्रीगंगानगर में यार्ड की समस्या के चलते फिलहाल बठिंडा तक ही विस्तार किया गया है. यह नियमित सेवा है. इस ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु सीधे अयोध्या जा सकेंगे. गाड़ी संख्या 13483/84 मालदा टाउन से दिल्ली वाया अयोध्या धाम के बीच चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस का विस्तार रोहतक और जींद के रास्ते बठिंडा तक तथा गाड़ी संख्या 13413/13414 का वाया नरेला, सोनीपत, गोहाना, जींद बठिंडा तक होने से इस इलाके के यात्री देश के दूरस्थ शहरों तक सीधी यात्रा कर सकेंगे.

561559-railway-012917

जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि 13483 मालदा टाउन से बठिंडा एक्सप्रेस अयोध्या और दिल्ली के रास्ते प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को रोहतक से सुबह 6.23 बजे आएगी और 6.25 बजे बठिंडा के लिए रवाना होगी. वापसी में 13484 बठिंडा से मालदा टाउन एक्सप्रेस बठिंडा से जींद के रास्ते प्रत्येक वीरवार, शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को शाम 4.25 बजे रवाना हुआ करेगी. इसी प्रकार इसके भिन्न रूट वाली गाड़ी संख्या 13413/13414 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन) वाया सोनीपत, गोहाना, जींद, उचाना, टोहाना, नरवाना सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को सुबह 11.15 बजे आगमन कर शाम 3 बजे प्रस्थान करेगी.

उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे से इसका नोटीफिकेशन जारी किया जा चुका है. रेलगाडी के माध्यम से सीधे तौर पर कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, पटना और भागलपुर जैसे बड़े शहरों से भी जुड़ाव होगा श्रीगंगानगर से सुबह 10.50 व दोपहर 1.35 बजे अंबाला इंटरसिटी बठिंडा में इस रेलगाडी को लिंक करेगी. इसी प्रकार सूरतगढ़, पीलीबंगा, हनुमानगढ़, संगरिया से जाने वाले यात्री गाड़ी संख्या 09749 से बठिंडा पहुंचकर फरक्का एक्सप्रेस में सफर शुरू कर सकेंगे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें