Rajasthan News: राजस्थान में 48 हजार शिक्षक पदों को लिए भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। इस बीच जोधपुर पुलिस ने प्रश्न पत्र हल करते गिरोह को धर दबोचा है। बता दें कि पकड़ाए गए आरोपित परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हल कर रहे थे।
पुलिस ने एक साथ कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मौके पर मिले प्रश्न पत्रों की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि परीक्षा हॉल के अंदर नकल रोकने के लिए ही यह धड़पकड़ की गई है।
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 4-5 संदिग्धों को पकड़ा है। जिनमें कुछ परीक्षार्थी भी शामिल हैं। हालांकि, पुलिस ने प्रश्न पत्र के लीक होने से इनकार किया है। अब पुलिस पेपर शुरू होने के बाद जो पेपर मिला है उनका मिलान पेपरों से कर रही है। ऐसे में अगर बड़ी संख्या में प्रश्न एक समान मिलते हैं तो यह एक बार फिर से पेपर लीक का मामला हो सकता है। हालांकि पुलिस प्रत्येक संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अपनी नजर बनाए हुए है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- श्री गणेशा ग्लोबल गुलाल प्राइवेट लिमिटेड “PRIDE OF CENTRAL INDIA” पुरस्कार से सम्मानित
- पार्षद विवाद को CM ने बताया दुर्भाग्यपूर्णः डॉ मोहन ने किया ट्वीट, पुलिस को कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
- एक देश एक चुनाव : राष्ट्र की आवश्यकता – गिरीराज सिंह, केंद्रीय कपडा मंत्री
- Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने नियुक्त किए जिलों के प्रभारी मंत्री, देखें लिस्ट
- ‘हम तुम्हें जूतों से मारेंगे समझ गई’, महिला विधायक नसीम सोलंकी से भाजपा नेता ने की बदतमीजी, ऑडियो वायरल