Rajasthan News: राजस्थान में 48 हजार शिक्षक पदों को लिए भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। इस बीच जोधपुर पुलिस ने प्रश्न पत्र हल करते गिरोह को धर दबोचा है। बता दें कि पकड़ाए गए आरोपित परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हल कर रहे थे।

पुलिस ने एक साथ कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मौके पर मिले प्रश्न पत्रों की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि परीक्षा हॉल के अंदर नकल रोकने के लिए ही यह धड़पकड़ की गई है।

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 4-5 संदिग्धों को पकड़ा है। जिनमें कुछ परीक्षार्थी भी शामिल हैं। हालांकि, पुलिस ने प्रश्न पत्र के लीक होने से इनकार किया है। अब पुलिस पेपर शुरू होने के बाद जो पेपर मिला है उनका मिलान पेपरों से कर रही है। ऐसे में अगर बड़ी संख्या में प्रश्न एक समान मिलते हैं तो यह एक बार फिर से पेपर लीक का मामला हो सकता है। हालांकि पुलिस प्रत्येक संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अपनी नजर बनाए हुए है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें