
Rajasthan News: स्कूल जाते समय आए दिन होने वाली छेड़छाड़ से तंग आकर श्रीगंगानगर जिले में रहने वाली एक नाबालिग ने जहर पी लिया। जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। लड़की की मौत के बाद इस घटने से डरे छेड़छाड़ करने वाले तीन युवकों में से एक ने भी कीटनाशक का सेवन कर लिया।
फिलहाल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर तीनों युवको के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती गांव माझीवाला के निवासी कुलवंत सिंह ने थाना में बताया कि उसकी नाबालिग भतीजी को स्कूल आते जाते समय गांव के हरविंदर सिंह सहित दो अन्य लड़के परेशान करते थे।
मृतक के परिजनों ने बताया कि परिवार में किसी का देहांत हो जाने पर सभी लोग बाहर गए हुए थे और घर पर भतीजी अकेली थी। ऐसे में इन लड़कों ने उसकी भतीजी को बहला फुसला लिया और बाहर ले गए। लड़कों ने उसकी भतीजी को इस कदर परेशान किया कि उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। भतीजी और हरविंदर सिंह दोनों ही बेहोशी की हालत में एक खेत में मिले।
जैसे ही इसकी जानकारी उनके परिजनों को मिली परीजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘मैं साे नहीं पाती’, पूछताछ में रो पड़ी एक्ट्रेस, गोल्ड स्मगलिंग से किया इंकार, रान्या बोली- मैं इसमें क्यों फंस…
- Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद पर बोला हमला, कहा- ‘राष्ट्रीय जनता दल को आरक्षण पर बोलने का कहीं से भी कोई हक नहीं है’
- Rajasthan News: दौसा में अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, रातों-रात अतिक्रमण ध्वस्त
- छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी पदयात्रा, 19 मार्च को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौंपेंगे ज्ञापन
- Rajasthan News: रणथंभौर नेशनल पार्क में एक और बाघ की मौत, दो साल में 17 बाघों की जान गई