Rajasthan News: श्रीगंगानगर. लालगढ़ हवाई पट्टी के विस्तार के लिए भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गृह (ग्रुप-9) विभाग ने 130.349 हेक्टेयर भूमि अवाप्त करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. विस्तार के बाद इस हवाई पट्टी पर यात्रियों को बीकानेर हवाई अड्डे जैसी सुविधा मिलने लगेगी.

अभी इस हवाई पट्टी पर छोटे विमान ही उतर सकते हैं. विस्तार के बाद पचास से अस्सी सीट वाले बड़े विमान उड़ान भर सकेंगे. हवाई पट्टी के विस्तार के लिए प्रशासन ने राज्य सरकार से 27 करोड़ 63 लाख 93 हजार रुपए की मांग की है.

हवाई पट्टी के विस्तार के बारे में नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक ने नवम्बर 2022 में जिला कलक्टर से विस्तार पर होने वाले खर्च का विवरण मांगा था. इसके जवाब में जिला कलक्टर ने 24 नवम्बर 2022 को सामान्य प्रशासन ग्रुप के सचिव को हवाई पट्टी के विस्तार के लिए भूमि अवाप्ति सहित जो पूर्वानुमान तकमीना भेजा था, उसमें भूमि अवाप्ति सहित निर्माण कार्यों पर होने वाले खर्च की राशि 27 करोड़ से अधिक बताई गई थी.

यह काम होने के बाद हवाई पट्टी हवाई अड्डे की तरह दिखने लगेगी. वर्तमान में हवाई पट्टी की लंबाई 1300 मीटर है जो विस्तार के बाद 1600 मीटर हो जाएगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें