Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के घर मंगलवार सुबह गम का माहौल था। सोमवार देर रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो चुकी इंद्रा देवी का पार्थिव शरीर रामनगर स्थित आवास पर पहुंचा। सुबह 10:30 बजे पुष्कर रोड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार हुआ।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सबसे पहले पहुंचे। उन्होंने इंद्रा देवी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की, दो मिनट मौन रखा और फिर देवनानी को गले लगाकर ढांढस बंधाया। “आपकी जीवनसंगिनी सादगी और सेवा की जीती-जागती मिसाल थीं। उनका जाना पूरे राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति हैं,” सीएम ने कहा। उनके साथ जिला कलेक्टर, एसपी और भाजपा जिलाध्यक्ष भी थें।
परिवार की आंखें नम
बेटे महेश देवनानी ने बताया, “मां 29 अक्टूबर को अचानक बेहोश हो गई थी। कार्डियक अरेस्ट के बाद डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, पर उन्हें बचा न सके।” रिटायर्ड शिक्षिका इंद्रा देवी 50 साल से देवनानी की जीवनसाथी थीं। पड़ोसी बोले, “हर बच्चे को मां की तरह पढ़ाती थीं, हर गरीब को बेटी की तरह खिलाती थी।”
पढ़ें ये खबरें
- BJP नेता के लॉज पर पुलिस का छापा: बिना सूचना ठहरे मिले दो कपल, होटल संचालक गिरफ्तार, VIDEO वायरल
- Durg-Bhilai News Update: आवास विवाद में बीएसपी के पक्ष में रहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला… 7 दिन के नवजात की जिदंगी बचाने बनाया ग्रीन कॉरिडोर… निलंबित आरक्षक को एसएसपी ने किया बर्खास्त… हुडको में रेल्वे पटरी के किनारे कब्जे पर चलेगा बुलडोजर…
- 2,434 करोड़ का Banking फ्रॉड: RBI को दी गई जानकारी, शेयर बाजार तक मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला
- 4 दिन पहले हुई हत्या का खुलासाः 2 बदमाशों ने 2 नाबालिग के साथ उतारा था मौत के घाट, सीने में घोंपा था चाकू
- मुंह ना खोल पाए इसलिए सुला दी मौत की नींद! पुलिस कस्टडी में हमले से घायल विनय त्यागी की थमी सांसें, मौत के साथ ही दफन हो गया 750 करोड़ का राज

