Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के घर मंगलवार सुबह गम का माहौल था। सोमवार देर रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो चुकी इंद्रा देवी का पार्थिव शरीर रामनगर स्थित आवास पर पहुंचा। सुबह 10:30 बजे पुष्कर रोड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार हुआ।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सबसे पहले पहुंचे। उन्होंने इंद्रा देवी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की, दो मिनट मौन रखा और फिर देवनानी को गले लगाकर ढांढस बंधाया। “आपकी जीवनसंगिनी सादगी और सेवा की जीती-जागती मिसाल थीं। उनका जाना पूरे राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति हैं,” सीएम ने कहा। उनके साथ जिला कलेक्टर, एसपी और भाजपा जिलाध्यक्ष भी थें।
परिवार की आंखें नम
बेटे महेश देवनानी ने बताया, “मां 29 अक्टूबर को अचानक बेहोश हो गई थी। कार्डियक अरेस्ट के बाद डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, पर उन्हें बचा न सके।” रिटायर्ड शिक्षिका इंद्रा देवी 50 साल से देवनानी की जीवनसाथी थीं। पड़ोसी बोले, “हर बच्चे को मां की तरह पढ़ाती थीं, हर गरीब को बेटी की तरह खिलाती थी।”
पढ़ें ये खबरें
- ‘ट्रंप ने ईरान में मचाई तबाही… वो क्रिमिनल हैं’, US प्रेसिडेंट पर खामेनेई ने साधा निशाना, बोले – अमेरिका का मकसद ईरान पर कब्जा जमाना
- Punjab Weather Update : पंजाब के 6 जिलों में भारी कोहरा, यहां इस दिन बारिश की संभावना है
- बेटी के अपहरण के बाद न्याय की तलाश में भटक रहा परिवार, हत्या की आशंका, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
- समस्या, सुनवाई और समाधानः जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान का जनता को मिल रहा लाभ, शिकायतें मिलते ही तुरंत किया जा रहा निस्तारण
- IND vs NZ 3rd ODI: 36 साल का ये सूखा खत्म कर पाएगी न्यूजीलैंड? अगर इंदौर में जीती तो रच डालेगी इतिहास

