Rajasthan News: राजस्थान के खेतड़ी में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में हुए हादसे के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसी के साथ ही हादसे की जांच के एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है।

बता दें कि कमेटी को 7 दिनों में पहली रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। दूसरी ओर इस मामले में मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन हरिचरण ने FIR भी दर्ज करवाई है। मशीनरी फेलियोर और लापरवाही से हादसे की धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।

FIR में बताया केज (लिफ्ट) का रस्सा टूटने से हादसा हुआ। रस्सा टूटने से केज बॉटम बफर से टकराया और फिर यह हादसा घटित हुआ। बता दें कि FIR में 14 जनों के घायल और एक की मौत की जानकारी दी गई है। बता दें कि हादसे में चीफ विजिलेंस आफिसर उपेंद्र पांडे की मौत हो गई है।

राजस्थान के नीम का थाना जिले में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खेतड़ी स्‍थ‍ित खदान में मंगलवार रात लिफ्ट की चेन टूटने से 15 लोग फंस गए थे। बुधवार को कई घंटों की मेहनत के बाद 15 लोगों में से 14 को बुधवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि हादसे में कंपनी के एक अधिकारी की मौत हो गयी और उनका शव बरामद कर लिया गया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें