Rajasthan News: राजस्थान के खेतड़ी में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में हुए हादसे के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसी के साथ ही हादसे की जांच के एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है।
बता दें कि कमेटी को 7 दिनों में पहली रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। दूसरी ओर इस मामले में मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन हरिचरण ने FIR भी दर्ज करवाई है। मशीनरी फेलियोर और लापरवाही से हादसे की धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।
FIR में बताया केज (लिफ्ट) का रस्सा टूटने से हादसा हुआ। रस्सा टूटने से केज बॉटम बफर से टकराया और फिर यह हादसा घटित हुआ। बता दें कि FIR में 14 जनों के घायल और एक की मौत की जानकारी दी गई है। बता दें कि हादसे में चीफ विजिलेंस आफिसर उपेंद्र पांडे की मौत हो गई है।
राजस्थान के नीम का थाना जिले में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खेतड़ी स्थित खदान में मंगलवार रात लिफ्ट की चेन टूटने से 15 लोग फंस गए थे। बुधवार को कई घंटों की मेहनत के बाद 15 लोगों में से 14 को बुधवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि हादसे में कंपनी के एक अधिकारी की मौत हो गयी और उनका शव बरामद कर लिया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: DMCH में ऑपरेशन के वक्त महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा, अब कर रहे…
- MP Weather Update: दिसंबर से पहले कहर बरपा रही ठंड, कोहरे में डूबी राजधानी, ग्वालियर-चंबल में भी मौसम सर्द
- Tiger State में दम तोड़ते बाघ: मध्य प्रदेश में 355 बाघों ने तोड़ा दम, पिछले 12 सालों में सबसे ज्यादा मौत यहीं पर, NTCA की रिपोर्ट में खुलासा, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं ये राज्य
- CG News : गृह विभाग के सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन, हाई कोर्ट जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास अध्यक्ष नियुक्त
- Bihar News: होम वर्क नहीं करने पर टीचर ने बेरहमी से पीटा, छात्र के आंख की चली गई रोशनी !