Rajasthan News: अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने वैष्णव भोजनालय में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखत आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत कर आग पर नियंत्रण पाया।

स्टेशन रोड पर वैष्णव भोजनालय और ‘काके दी हड्डी’ के मालिक ने बताया कि सुबह कर्मचारी भोजनालय में रोटी बना रहे थे। इस बीच रोटी बनाने की मशीन में शॉर्ट-सर्किट हो गया। कुछ देर में आग में विकराल रूप ले लिया।

आग सुबह करीब 10:30 बजे लगी, कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निशमन विभाग के करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग मौके पर पहुंचे. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बता दें कि इस अग्निकांड में करीब पांच दुकानें जलकर खाक हो गई इससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें