Rajasthan News: झुंझुनू के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। तीन दिन के भीतर गांव के बड़ की ढाणी में दूसरी बार फायरिंग की घटना सामने आई है। ताजा घटना में दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने राम सिंह के घर पर रात करीब ढाई बजे 25 राउंड फायरिंग की। गोलियों के निशान दीवारों और दरवाजों पर बन गए, जिससे परिवार में दहशत फैल गई।

पुरानी रंजिश पर हमला
सूत्रों के अनुसार, हेमंत मान और उसके साथियों ने यह फायरिंग राम सिंह के पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक युवक से रंजिश के चलते की। घटना के दौरान परिवार के सदस्य अपनी जान बचाने के लिए घर में छिप गए। पुलिस को एक घंटे बाद सूचना मिली और मौके से 25 खाली कारतूस बरामद किए गए। जाते वक्त बदमाशों ने परिवार को धमकी भी दी, जिससे उनके बीच डर और बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर मिली धमकी
फायरिंग के बाद बदमाशों ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते हुए और धमकी भरे संदेश पोस्ट किए। शूटर लकी खेतड़ी नामक अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा गया, ब्लेकिया गैंग खेतड़ी रोहित महला गुढा के घर जो गोलियां चली हैं, वह मैंने चलवाई हैं। यह तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है। इस पोस्ट ने इलाके में और दहशत फैला दी है।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
तीन दिन पहले भी हेमंत मान और उसके साथियों ने हांसलसर गांव में रामजीलाल के घर पर फायरिंग की थी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। मामले की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- एलजी का पुलिस को थाने से गवाही देने का आदेश न्याय व्यवस्था का मजाक : सौरभ भारद्वाज
- CG NEWS: सरकारी स्कूल के प्राचार्य पर महिला व्याख्याता और कर्मचारी ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार…
- अदाणी फाउंडेशन ने विश्व आदिवासी दिवस पर किया विशेष कार्यक्रम का आयोजन: विद्यालयों और प्रशिक्षण केंद्रों से चयनित 34 आदिवासी विद्यार्थियों को किया सम्मानित, “गोदना” पत्रिका का हुआ विमोचन
- टमाटर के बढ़े दाम: इस तरह से करें स्टोर, लंबे समय तक नहीं होंगे खराब
- वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच की धुलाई के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया कर्मचारी, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा शख्स