
Rajasthan News: झुंझुनू के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। तीन दिन के भीतर गांव के बड़ की ढाणी में दूसरी बार फायरिंग की घटना सामने आई है। ताजा घटना में दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने राम सिंह के घर पर रात करीब ढाई बजे 25 राउंड फायरिंग की। गोलियों के निशान दीवारों और दरवाजों पर बन गए, जिससे परिवार में दहशत फैल गई।

पुरानी रंजिश पर हमला
सूत्रों के अनुसार, हेमंत मान और उसके साथियों ने यह फायरिंग राम सिंह के पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक युवक से रंजिश के चलते की। घटना के दौरान परिवार के सदस्य अपनी जान बचाने के लिए घर में छिप गए। पुलिस को एक घंटे बाद सूचना मिली और मौके से 25 खाली कारतूस बरामद किए गए। जाते वक्त बदमाशों ने परिवार को धमकी भी दी, जिससे उनके बीच डर और बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर मिली धमकी
फायरिंग के बाद बदमाशों ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते हुए और धमकी भरे संदेश पोस्ट किए। शूटर लकी खेतड़ी नामक अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा गया, ब्लेकिया गैंग खेतड़ी रोहित महला गुढा के घर जो गोलियां चली हैं, वह मैंने चलवाई हैं। यह तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है। इस पोस्ट ने इलाके में और दहशत फैला दी है।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
तीन दिन पहले भी हेमंत मान और उसके साथियों ने हांसलसर गांव में रामजीलाल के घर पर फायरिंग की थी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। मामले की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- WPL 2025 Final DC vs MI: आज कौन जीतेगा खिताब? महामुकाबले से पहले जानिए लीजिए पिच रिपोर्ट
- VIDEO: लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने होली पर काटा गदर, स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे CM आवास, पूछा- कहां हैं पलटू चाचा?
- देसी रंग में रंगे विदेशी: जर्मनी से आए पर्यटकों ने बुंदेली अंदाज में खेली होली, पारंपरिक गीतों पर थिरके अंग्रेज, देखें Video
- गौ हत्या के खिलाफ प्रदर्शन, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- सपा इस मुद्दे पर कर रही विचार, केंद्र सरकार ने तो…
- दुकानदार की गुंडई! बीच सड़क की पुलिसकर्मी की पिटाई, बीच बचाव करने आए SI को भी पीटा