Rajasthan News: झुंझुनू के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। तीन दिन के भीतर गांव के बड़ की ढाणी में दूसरी बार फायरिंग की घटना सामने आई है। ताजा घटना में दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने राम सिंह के घर पर रात करीब ढाई बजे 25 राउंड फायरिंग की। गोलियों के निशान दीवारों और दरवाजों पर बन गए, जिससे परिवार में दहशत फैल गई।

पुरानी रंजिश पर हमला
सूत्रों के अनुसार, हेमंत मान और उसके साथियों ने यह फायरिंग राम सिंह के पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक युवक से रंजिश के चलते की। घटना के दौरान परिवार के सदस्य अपनी जान बचाने के लिए घर में छिप गए। पुलिस को एक घंटे बाद सूचना मिली और मौके से 25 खाली कारतूस बरामद किए गए। जाते वक्त बदमाशों ने परिवार को धमकी भी दी, जिससे उनके बीच डर और बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर मिली धमकी
फायरिंग के बाद बदमाशों ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते हुए और धमकी भरे संदेश पोस्ट किए। शूटर लकी खेतड़ी नामक अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा गया, ब्लेकिया गैंग खेतड़ी रोहित महला गुढा के घर जो गोलियां चली हैं, वह मैंने चलवाई हैं। यह तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है। इस पोस्ट ने इलाके में और दहशत फैला दी है।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
तीन दिन पहले भी हेमंत मान और उसके साथियों ने हांसलसर गांव में रामजीलाल के घर पर फायरिंग की थी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। मामले की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव : मुख्यमंत्री साय ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा – उत्तम हो ओडिशा, हम सबका संकल्प
- वो रोज पैसों को लेकर झगड़ा करती थी… एक लाख की सुपारी देकर पति ने कराई पत्नी की हत्या, ऐसे खुली आरोपी की पोल
- धार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा: लोहे का गेट गिरने से बुजुर्ग की मौत, सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर उठे सवाल
- बीच सड़क शिक्षकों की दबंगई, युवक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
- साय सरकार ने व्यवसायियों को दी बड़ी राहत : अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से कर सकेंगे GST भुगतान, सीएम ने कहा – राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को सुदृढ़ करेगी डिजिटल सुविधा
