Rajasthan News: झुंझुनू के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। तीन दिन के भीतर गांव के बड़ की ढाणी में दूसरी बार फायरिंग की घटना सामने आई है। ताजा घटना में दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने राम सिंह के घर पर रात करीब ढाई बजे 25 राउंड फायरिंग की। गोलियों के निशान दीवारों और दरवाजों पर बन गए, जिससे परिवार में दहशत फैल गई।

पुरानी रंजिश पर हमला
सूत्रों के अनुसार, हेमंत मान और उसके साथियों ने यह फायरिंग राम सिंह के पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक युवक से रंजिश के चलते की। घटना के दौरान परिवार के सदस्य अपनी जान बचाने के लिए घर में छिप गए। पुलिस को एक घंटे बाद सूचना मिली और मौके से 25 खाली कारतूस बरामद किए गए। जाते वक्त बदमाशों ने परिवार को धमकी भी दी, जिससे उनके बीच डर और बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर मिली धमकी
फायरिंग के बाद बदमाशों ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते हुए और धमकी भरे संदेश पोस्ट किए। शूटर लकी खेतड़ी नामक अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा गया, ब्लेकिया गैंग खेतड़ी रोहित महला गुढा के घर जो गोलियां चली हैं, वह मैंने चलवाई हैं। यह तो ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है। इस पोस्ट ने इलाके में और दहशत फैला दी है।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
तीन दिन पहले भी हेमंत मान और उसके साथियों ने हांसलसर गांव में रामजीलाल के घर पर फायरिंग की थी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। मामले की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 4 दिनों तक इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना
- 23 जुलाई महाकाल भस्म आरती: रजत मुकुट-चंद्र अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Bihar Morning News: आज बिहार विधानमंडल में तीसरे दिन की होगी कार्यवाही, आज युवा कांग्रेस का होगा प्रदर्शन, आज पटना में आंगनवाड़ी सेविकाओं का होगा प्रदर्शन, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- 23 July Horoscope : इस राशि के जातकों को व्यापार में होगा धन लाभ, रोमांटिक लाइफ रहेगी अच्छी, जानिए अपना राशिफल …
- आर्थिक नाकेबंदी के दौरान भीड़े कांग्रेसी नेता : सुशील शुक्ला और गिरीश दुबे के बीच हुई बहस, भाजपा ने ली चुटकी, देखें Video …