Rajasthan News: जयपुर. मनोहरपुर थाना पुलिस ने एक महीने पहले हुए गैंगरेप का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध भी किया है. पीड़िता ने गुरुवार को इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चंदवाजी निवासी सचिन गुर्जर, संजय गुर्जर, मनोहरपुर निवासी लोकेश माली, रोहिताश मीणा, देव का हरवाड़ा निवासी ओमप्रकाश गुर्जर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता 9 जनवरी 2024 को परिचित के साथ मनोहरपुर में ज्वैलरी खरीदने आई थी. इस दौरान वह परिचित के साथ खोरा रोड स्थित कैफे हाउस में चली गई. कैफे में मौजूद आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस के अनुसार इस मामले में पीड़िता के परिचित की भूमिका सामने नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि युवती यहां एक पीजी में रहती थी.
डर की वजह से किसी को नहीं बताया
गैंगरेप के बाद पीड़िता को आरोपियों ने धमकी दी थी कि किसी को नहीं बताए. डर के कारण उसने अपने परिचित को भी किसी को नहीं बताने के लिए कह दिया. पीड़िता ने पिछले दिनों परिजन को इसकी जानकारी दी और मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने शाहपुरा, चंदवाजी, मनोहरपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की तस्दीक की.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम