Rajasthan News: जयपुर. मनोहरपुर थाना पुलिस ने एक महीने पहले हुए गैंगरेप का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध भी किया है. पीड़िता ने गुरुवार को इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चंदवाजी निवासी सचिन गुर्जर, संजय गुर्जर, मनोहरपुर निवासी लोकेश माली, रोहिताश मीणा, देव का हरवाड़ा निवासी ओमप्रकाश गुर्जर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता 9 जनवरी 2024 को परिचित के साथ मनोहरपुर में ज्वैलरी खरीदने आई थी. इस दौरान वह परिचित के साथ खोरा रोड स्थित कैफे हाउस में चली गई. कैफे में मौजूद आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस के अनुसार इस मामले में पीड़िता के परिचित की भूमिका सामने नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि युवती यहां एक पीजी में रहती थी.
डर की वजह से किसी को नहीं बताया
गैंगरेप के बाद पीड़िता को आरोपियों ने धमकी दी थी कि किसी को नहीं बताए. डर के कारण उसने अपने परिचित को भी किसी को नहीं बताने के लिए कह दिया. पीड़िता ने पिछले दिनों परिजन को इसकी जानकारी दी और मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने शाहपुरा, चंदवाजी, मनोहरपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की तस्दीक की.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पीएम आवास योजना के दूसरे चरण का सर्वे शुरू: पात्र परिवार 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम, जानिए कैसे कर सकेंगे आवेदन
- UP Weather : यूपी में सर्दी का सितम जारी, गरज चमक के साथ बारिश , जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में तापमान बढ़ने से घटेगी ठंड, बलरामपुर रहा सबसे ठंडा
- MP Morning News: आज छत्तीसगढ़ जाएंगे CM डॉ. मोहन यादव, कल पुणे में इंटरेक्टिव सेशन, उद्योगपतियों से सीएम करेंगे संवाद
- Bihar News: अमेरिकी दुल्हन को भाया बिहारी दूल्हा, परिवार के साथ शादी करने पहुंची भारत