Rajasthan News: राजस्थान में 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। इस चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर सीट खासी चर्चा में रही है। इस सीट से रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय, भाजपा से कैलाश चौधरी और उम्मेदाराम बेनीवाल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है।

राज्य में दोनों चरणों की वोटिंग के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक इंटरव्यू में निर्दलीय प्रत्याशी का सहयोग करने के आरोपों पर जवाब दिया है। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के सहयोग करने के आरोप पर
सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने इस तरह के आरोप के बारे में सुना नहीं। मैं व्यक्तिगत रूप से रविंद्र सिंह भाटी को जानता तक नहीं हूं। मगर सोशल मीडिया पर कभी-कभी देखता रहता हूं, वो छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं और विधानसभा के सदस्य हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि मैंने खुद बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में बाड़मेर, जैसलमेर और सिवाना में तीन रैलियां की हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने खुद मुझे बुलाया और उनके बुलावे पर मैं गया। ऐसे में कोई कैसे कह सकता है, मैने कांग्रेस प्रत्याशी का सहयोग नहीं किया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें