Rajasthan News: राजस्थान में वर्तमान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह को 76 दिन गुजर जाने के बाद आज सीएम आवास खाली हो गया। शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 49 मिनट पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम हाउस को छोड़कर 49, सिविल लाइंस आवास में शिफ्ट हो गए। पूर्व सीएम गहलोत वसुंधरा राजे के 13 सिविल लाइंस बंगले के ठीक सामने रहेंगे।

बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजधानी जयपुर में इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन के गेस्ट हाउस में रह रहे थे। बाद में 23 दिसंबर को उन्होंने अपने अस्थाई आवास को बदल दिया था और ऑफिसर्स ट्रेनिंग कैंपस में शिफ्ट हो गए थे। दरअसल शहर में होने के कारण उनके काफिले के आने जाने सो लेगों को परेशानी हो रही थी। इस वजह से सीएम भजनलाल ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग कैंपस को अपना अस्थाई निवास बनाया।

आज जब पूर्व सीएम गहलोत ने सीएम आवास खाली कर दिया है तो संभावना है कि जल्द ही सीएम शर्मा 8, सिविल लाइन्स स्थित अपने नए आवास में शिफ्ट हो सकते हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें