Rajasthan News:. पूर्व सीएम अशोक गहलोत को स्वाइन फ्लू और कोरोना से ग्रसित होने पर शुक्रवार देर रात उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. खुद गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी.
कई नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, वहीं उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने गहलोत पर तंज कसा है. शर्मा ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि आपका शुभचिंतक होने के नाते आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं, मेरा आग्रह है कि उम्र के इस पड़ाव पर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. पिछले कई दशक से कांग्रेस और प्रदेश का भार अपने कंधों पर उठाते हुए पूरी तरह से राजनीतिक स्वास्थ्य का ही ध्यान रखा.
पूरे प्रदेश ने देखा कि चोटिल होने के बावज़ूद व्हील चेयर और दोनों पैरों को सामने रखकर भी प्रदेश की सेवा की. ’मैं कुर्सी छोड़ना चाहता हूं, लेकिन ये कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही’ कहते हुए प्रदेशहित में जिम्मेदारी निभाते रहे. अब आपकी मंशा के अनुरूप कुर्सी ने भी आपको छोड़ दिया है. इस उम्र में दूसरी चिंताओं को छोड़कर आपको स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भगवान ठाकुर बांकेबिहारी के शरण में पहुंचे WWE रेसलर रिंकू सिंह, दर्शन कर लिया आर्शीवाद और कही ये बात
- ‘राम काज’ पर भ्रष्टाचार की आंच : भाजपा सरकार के खोखले दावे की तरह धंस रहा रामपथ! होल बयां कर रहा अयोध्या के विकास का हाल
- Diljit Dosanjh के बाद Karan Aujla के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, पंजाबी सिंगर पर लगा शराब और ड्रग्स को प्रमोट करने का आरोप …
- Maharashtra: एकनाथ शिंदे ले रहे शिवसेना की बैठक, कर सकते है बड़ा ऐलान
- International Cheetah Day: कूनो के जंगल में आजाद हुए, ‘अग्नि’ और ‘वायु’, पर्यटकों की भी हुई मौज, अब कर सकेंगे दीदार