Rajasthan News: राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान के साथ ही बयानबाजी भी चरम पर है। हाल ही में, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने प्रचार के अंतिम दिन खींवसर सीट के लिए बड़ा दावा किया था कि “अगर खींवसर सीट पर बीजेपी हार गई, तो मैं सिर और मूंछे मुंडवाकर चौक पर खड़ा हो जाऊंगा। उन्होंने दोबारा अपने बयान पर कायम रहने की बात दोहराई, साथ ही विश्वास जताया कि इस स्थिति की नौबत नहीं आएगी।

तिरुपति में सिर और मूंछ मुंडवाने की बात
गजेंद्र सिंह खींवसर ने फिर कहा कि खींवसर में बीजेपी की जीत पक्की है और बीजेपी को इन सात सीटों में से कम से कम पांच सीटें मिलेंगी। उन्होंने दौसा सीट पर मुकाबला कड़ा बताया, जबकि खींवसर में जीत को लेकर सबसे ज्यादा आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि खींवसर में सभी पार्टियों को कोर वोट मिलेंगे, पर जाट वोटों का बंटवारा है और इनमें से अधिकतर वोट बीजेपी को मिलेंगे। उनके अनुसार, आरएलपी को 30 प्रतिशत जाट वोट मिल सकते हैं।
जब उनसे हारने पर मूंछ मुंडवाने के बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “प्राण जाए पर वचन न जाए। अगर हारा, तो तिरुपति जाकर सिर और मूंछ मुंडवाऊंगा।” उन्होंने साथ ही आत्मविश्वास जताया कि ऐसी नौबत नहीं आएगी।
बीजेपी उम्मीदवार रेवंत राम का बयान
खींवसर से बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने इस मुद्दे पर कहा कि बयानबाजी से जनता पर कोई खास असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, जनता सब कुछ है, नेताओं के बयान उनके अपने स्वार्थ में होते हैं। उन्होंने गजेंद्र सिंह के मूंछ मुंडवाने के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, मैंने ऐसा कुछ सुना नहीं है।
खींवसर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
खींवसर सीट पर बीजेपी से रेवंत राम डांगा, कांग्रेस से रतन चौधरी, और आरएलपी से कनिका बेनीवाल मैदान में हैं। खींवसर में हनुमान बेनीवाल का खासा प्रभाव माना जाता है, और उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल भी जीत का दावा कर रही हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- उत्तराखंड रजत जयंती: देशभर के संतों ने धामी सरकार के सांस्कृतिक संरक्षण और विकास कार्यों की सराहना, संत समाज ने CM धामी को दिया आशीर्वाद
- जालसाज दंपति का कारनामा: नकली झुमके गिरवी रखकर लिए 20 हजार, सच्चाई का खुलासा होते ही कारोबारी के उड़े होश
- Cyber Fraud: शेयर बाजार के लालच में फंसे दंपती: व्हाट्सएप ग्रुप्स से 29.60 लाख की ठगी, पुलिस ने IT एक्ट में केस दर्ज
- छत्तीसगढ़ : पत्रकार हत्याकांड मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, पत्नी और प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा
- निरहुआ का चुनावी जलवा: हरसिद्धि में एनडीए को जिताने की अपील, कहा तेजस्वी को बिहार के भूगोल के बारे में नहीं पता और सरकार चलाने की करते है बात

