Rajasthan News: राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान के साथ ही बयानबाजी भी चरम पर है। हाल ही में, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने प्रचार के अंतिम दिन खींवसर सीट के लिए बड़ा दावा किया था कि “अगर खींवसर सीट पर बीजेपी हार गई, तो मैं सिर और मूंछे मुंडवाकर चौक पर खड़ा हो जाऊंगा। उन्होंने दोबारा अपने बयान पर कायम रहने की बात दोहराई, साथ ही विश्वास जताया कि इस स्थिति की नौबत नहीं आएगी।

तिरुपति में सिर और मूंछ मुंडवाने की बात
गजेंद्र सिंह खींवसर ने फिर कहा कि खींवसर में बीजेपी की जीत पक्की है और बीजेपी को इन सात सीटों में से कम से कम पांच सीटें मिलेंगी। उन्होंने दौसा सीट पर मुकाबला कड़ा बताया, जबकि खींवसर में जीत को लेकर सबसे ज्यादा आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि खींवसर में सभी पार्टियों को कोर वोट मिलेंगे, पर जाट वोटों का बंटवारा है और इनमें से अधिकतर वोट बीजेपी को मिलेंगे। उनके अनुसार, आरएलपी को 30 प्रतिशत जाट वोट मिल सकते हैं।
जब उनसे हारने पर मूंछ मुंडवाने के बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “प्राण जाए पर वचन न जाए। अगर हारा, तो तिरुपति जाकर सिर और मूंछ मुंडवाऊंगा।” उन्होंने साथ ही आत्मविश्वास जताया कि ऐसी नौबत नहीं आएगी।
बीजेपी उम्मीदवार रेवंत राम का बयान
खींवसर से बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने इस मुद्दे पर कहा कि बयानबाजी से जनता पर कोई खास असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, जनता सब कुछ है, नेताओं के बयान उनके अपने स्वार्थ में होते हैं। उन्होंने गजेंद्र सिंह के मूंछ मुंडवाने के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, मैंने ऐसा कुछ सुना नहीं है।
खींवसर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
खींवसर सीट पर बीजेपी से रेवंत राम डांगा, कांग्रेस से रतन चौधरी, और आरएलपी से कनिका बेनीवाल मैदान में हैं। खींवसर में हनुमान बेनीवाल का खासा प्रभाव माना जाता है, और उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल भी जीत का दावा कर रही हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- 9 साल से न्याय की लड़ाई : बेटे की मौत मामले में अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों का पंजीयन निरस्त करने की मांग, पिता का स्वास्थ्य मंत्री को ‘अंतिम पत्र’, कहा- अब उम्मीदें छोड़ दी
- टीचर के टॉर्चर पर चला हंटर: छात्र से मारपीट करने वाला शिक्षक निलंबित, गला दबाते और पीटते हुए VIDEO हुआ था वायरल
- उत्तराखंड सावधान! अगले कुछ घंटे होने वाले हैं भारी, आसमान से बरस सकती है आफत, रहें अलर्ट
- PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी: CM साय ने की कड़ी निंदा, कहा- ये केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, पूरे भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- 140 करोड़ भारतीय लोकतांत्रिक तरीके से देंगे इसका जवाब
- 75 की उम्र में रिटायरमेंट को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- ‘न रिटायर होऊंगा, न किसी को होने के लिए कहूंगा’