Rajasthan News: राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान के साथ ही बयानबाजी भी चरम पर है। हाल ही में, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने प्रचार के अंतिम दिन खींवसर सीट के लिए बड़ा दावा किया था कि “अगर खींवसर सीट पर बीजेपी हार गई, तो मैं सिर और मूंछे मुंडवाकर चौक पर खड़ा हो जाऊंगा। उन्होंने दोबारा अपने बयान पर कायम रहने की बात दोहराई, साथ ही विश्वास जताया कि इस स्थिति की नौबत नहीं आएगी।
तिरुपति में सिर और मूंछ मुंडवाने की बात
गजेंद्र सिंह खींवसर ने फिर कहा कि खींवसर में बीजेपी की जीत पक्की है और बीजेपी को इन सात सीटों में से कम से कम पांच सीटें मिलेंगी। उन्होंने दौसा सीट पर मुकाबला कड़ा बताया, जबकि खींवसर में जीत को लेकर सबसे ज्यादा आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि खींवसर में सभी पार्टियों को कोर वोट मिलेंगे, पर जाट वोटों का बंटवारा है और इनमें से अधिकतर वोट बीजेपी को मिलेंगे। उनके अनुसार, आरएलपी को 30 प्रतिशत जाट वोट मिल सकते हैं।
जब उनसे हारने पर मूंछ मुंडवाने के बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “प्राण जाए पर वचन न जाए। अगर हारा, तो तिरुपति जाकर सिर और मूंछ मुंडवाऊंगा।” उन्होंने साथ ही आत्मविश्वास जताया कि ऐसी नौबत नहीं आएगी।
बीजेपी उम्मीदवार रेवंत राम का बयान
खींवसर से बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने इस मुद्दे पर कहा कि बयानबाजी से जनता पर कोई खास असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, जनता सब कुछ है, नेताओं के बयान उनके अपने स्वार्थ में होते हैं। उन्होंने गजेंद्र सिंह के मूंछ मुंडवाने के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, मैंने ऐसा कुछ सुना नहीं है।
खींवसर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
खींवसर सीट पर बीजेपी से रेवंत राम डांगा, कांग्रेस से रतन चौधरी, और आरएलपी से कनिका बेनीवाल मैदान में हैं। खींवसर में हनुमान बेनीवाल का खासा प्रभाव माना जाता है, और उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल भी जीत का दावा कर रही हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- Maha Kumbh 2025 : अगर इसे सुन लिया तो समझ जाएंगे कि हमें कुंभ क्यों जाना चाहिए, प्रेमानंद महाराज से सुनिए महाकुंभ की महिमा
- ‘खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों’: लड़की को पहले बाइक की टंकी पर बिठाया, फिर रोमांस करने में मस्त हुआ युवक, देखें आशिकी का VIDEO
- खबर का असर: बिना फ्रंट कांच के सड़क पर दौड़ रही यात्री बस पर हुई कार्रवाई, RTO ने काटा इतने हजार का चालान, यात्रियों की जान से हो रहा था खिलवाड़
- साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़: पहले से गिरफ्तार 12 आरोपियों के 6 अन्य साथी हैदराबाद और हरियाणा से अरेस्ट, फर्जी गेमिंग एप और सोशल मीडिया के जरिए ठगी का खेल
- Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पक्षियों की तस्वीरें रखे घर पर, भाग्य के साथ-साथ बढ़ती है सुख-समृद्धि…