Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए विशाखापट्टनम से ट्रक के जरिये उदयपुर लाई जा रही करीब 1 करोड़ रुपये की अवैध गांजे की खेप को जब्त किया है। इस कार्रवाई को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया।

प्लास्टिक के 8 कट्टों में छिपाया गया 199 किलो गांजा
पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के 8 कट्टों में 38 पैकेट मिले, जिनमें से प्रत्येक में 5 किलो से अधिक गांजा भरा था। कुल जब्त की गई मात्रा 199 किलो रही। ट्रक चालक और उसके साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।
1 महीने तक जुटाई गई खुफिया जानकारी
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एडीजी दिनेश एमएन के अनुसार, टीम को इनपुट मिले थे कि मध्यप्रदेश की सीमा से सटे राजस्थान के कुछ जिलों में अन्य राज्यों से बड़े स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इस पर कई टीमों का गठन किया गया और लगातार एक महीने तक निगरानी और खुफिया जानकारी एकत्र की गई।
विशाखापट्टनम से राजस्थान आ रहा था संदिग्ध ट्रक
जांच में RJ 09 GB 0976 नंबर के एक ट्रक की संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं, जो अक्सर दूसरे राज्यों से राजस्थान मादक पदार्थ लेकर आता था। जानकारी मिली कि यही ट्रक इस बार विशाखापट्टनम से भारी मात्रा में गांजा लेकर राजस्थान आने वाला है।
नाकाबंदी देख ट्रक छोड़कर भागे तस्कर
जैसे ही ट्रक की लोकेशन उदयपुर के नजदीक ट्रेस हुई, फतेहनगर थाना पुलिस को नाकेबंदी के निर्देश दिए गए। सनवाड़ टोल से आगे दरीबा रोड पर नाकाबंदी की गई। पुलिस को देखकर ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला, लेकिन थोड़ी दूरी पर ट्रक को छोड़ दोनों आरोपी जंगल की ओर भाग गए।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- PM मोदी और शहीद सैनिकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, कांग्रेस नेता पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
- कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले MP के मंत्री को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, याचिका खारिज की, कहा- ‘मंत्री होकर कैसी भाषा का इस्तेमाल…’,
- Bihar News: बिहार में विकास की खुली पोल, ब्रह्मपुर विधायक की स्कॉर्पियो कीचड़ में फंसी, घंटों बाद निकली गाड़ी
- Sex Racket: देह व्यापार के शक में ग्रामीणों ने घर को घेरा, मौके पर पहुंची पुलिस, 2 महिला समेत 4 पकड़ाए…
- राफेल उड़ाने वाली महिलाएं सेना की कानूनी शाखा में सीमित क्यों? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से किए सवाल; जानें क्या है पूरा मामला