Rajasthan News: राजस्थान की बड़ी आबादी को आगामी तीन साल में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर उपयोग और इसे बुक कराके मंगवाने की समस्या से निजाद मिलने जा रही है। इसके बाद पाइपलाइन से जलापूर्ति की तरह गैस आपूर्ति होने लगेगी।

राजस्थान को 17 भौगोलिक क्षेत्रों में बांटकर घरेलू गैस यानी पीएनजी की सप्लाई के लिए 13 कंपनियों ने प्रारम्भिक स्तर पर काम शुरू कर दिया है। ये कंपनियां तय समयावधि 31 मार्च 2029 तक 79.91 लाख घरों में पीएनजी पाइपलाइन से सप्लाई करना शुरू कर देंगी। प्रदेश में पीएनजी घरों तक सप्लाई करने के लिएकरीब 34 हजार 877 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएंगी।
कंपनियों को पाइपलाइन बिछाने, कनेक्शन देने सहित अन्य कार्यों के लिए निकायों से क्षेत्रीय अनुमतियों सहित सभी एनओसी ऑनलाइन ही मिलेगी। इसके लिए खाज-पेट्रोलियम विभाग ने एक खास सीजीडी डाबी सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन पोर्टल सिस्टम शुरू किया है।
इस पर कंपनियां सीधे ऑनलाइन अपवूल को अप्लाई करेंगी। इस सेब्ड्रेलाइज्ड पोर्टल से सभी निकाय और संबंधित विभाग जुड़े होंगे। प्रदेश में वर्तमान में 4.82 लाख परिवारों को पाइपलाईन से घरेलू गैस सुविधा से जोड़ा जा चुका है। इस साल प्रदेश में 1 लाख 25 हजार नए डीपीएनजी कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 30 हजार से अधिक पीएनजी कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं।
सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड की पीएनजी सप्लाई की चीमी रफ्तार रही है। कई सालों से कोटा में पाइपलाइन बिछाने और कनेक्शन देने का काम चल रहा है। अब जाकर कुछ घरों में सप्लाई हो सकी है। हालांकि आरएसजीएल के अधिकारी उच्च अधिकारियों की बैठक में 61 हजार घरों में पीएनजी सप्लाई की क्षमता विकसित होने का दावा करते रहे हैं।
कहां-कहां पाइपलाइन बिछाने पर काम होगा
जयपुर, बाडमेर, जैसलमेर, बालोतरा, फलौदी, जोधपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, उदयपुर, सलूम्बर, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, भरतपुर, डीग, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही, अलवर, भिवाड़ी, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, पाली, अजमेर, राजसमंद, ब्यावर, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, डीडवावा, कुचामन, झालावाड़, कोटा सिटी, धौलपुर, कोटपूतली-बहरोड़, ठौरथल तिजारा, बारां, रावतभाटा।
पढ़ें ये खबरें
- यूट्यूब पर सीखा जुगाड़, फिर घर में ही छापने लगे असली जैसी करेंसी: पति-पत्नी को पुलिस ने दबोचा, लाखों के नकली नोट बरामद
- CG NEWS: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा, 20 साल के लिए भेजा जेल
- डॉ. पिंकेश लता रघुवंशी MPPSC के सदस्य पद पर नियुक्त, आदेश जारी
- स्पेशल विजलेंस टीम ने की बड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा, शिकायत के बाद बिछाया जाल, अब चल रही पूछताछ
- शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फुटपाथ पर लगी दुकानों को वेडिंग जोन में किया गया शिफ्ट, कई मार्गों से हटाया गया अतिक्रमण


