Rajasthan News: जयपुर. भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक ने बयान जारी कर कहा है कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा बिना तथ्यों के किसी भी विषय पर कुछ भी बोल देते हैं. उनका ये बड़बोलापन और पूर्व सीएम गहलोत का झूठ ही कांग्रेस को ले बैठा.
एसएमएस अस्पताल में मरीजों का समय पर बेहतर उपचार हो रहा है. सीएम भजन लाल शर्मा 47 डिग्री तापमान में खुद सड़कों पर उतरकर बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी आवश्यक चीजों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भाजपा के विधायक और कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा और जिला स्तर पर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करा रहे हैं. सचिवालय में सीएम हीटवेव और गर्मी के चलते बिजली, पानी जैसी समस्याओं पर समीक्षा बैठक ले चुके हैं. गहलोत की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बिजली, पानी और स्वास्थ्य की बदत्तर स्थिति थी.
खुद की सरकार के मंत्री कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गए थे. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के समय विद्यार्थियों को बिजली के अभाव में अंधेरे में रहना पड़ा था और किसानों ने खरीफ और रबी की फसल के लिए धरना- प्रदर्शन किया था. बड़बोले बयान देने की बजाय अपनी पार्टी के नेताओं को सुझाव देना चाहिए कि भाजपा नेताओं की तरह जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनें और जनता की सेवा करें.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर